छत्तीसगढ़ में निकाय के सभी वार्डों में खुलेंगे वार्ड कार्यालय.. 2 अक्टूबर को सभी जगह एक साथ किया जाएगा शुभारंभ.. कलेक्टर, निगम कमिश्नर और निकाय के सभी CMO को जारी हुआ निर्देश..

0
95

रायपुर 25 सितंबर, 2019। छत्तीसगढ़ सरकार अब पूरे छत्तीसगढ़ के निकायों के वार्डों में कार्यालय खोलने जा रही है। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सभी जिले के कलेक्टरों, सभी निगमों के आयुक्तों और नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायतों के CMO को निर्देश जारी किये है। निकाय के सभी वार्डों में कार्यालय खोलने के निर्देश जारी किया गया है। विभाग के अवर सचिव ने निर्देश में कहा कि हर वार्ड में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए। और दिशा-निर्देश के मुताबिक वार्ड कार्यालय प्रभारी की सूची जिसमें वार्ड कार्यालय का पता, मोबाइल नंबर, पदनाम सहित सारी जानकारी संचालनालय के डाटा सेंटर में उपलब्ध कराने कहा गया है। जो कि 30 सितंबर तक अपलोड करने के निर्देश दिये है।

छत्तीसगढ़ शासन की मंशा तहत नगर निगम के सभी वार्डों में कार्यालय खुलेगा। इन कार्यालयों में भवन अनुज्ञा, लाइसेंस के आवेदन लिए जाएंगे। हर वार्ड में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी यहीं से किया जाएगा। राज्य शासन ने इस सम्बंध में दिशा निर्देश जारी कर सभी निकायों में वार्ड कार्यालय खोलने कहा है। निकायों में सुशासन लाने के निर्देश देते हुए कहा गया है कि नागरिकों को निकाय के कार्यालय जाने की नौबत नहीं आनी चाहिए। लाइसेंस या अनुज्ञा के आवेदन लेने के बाद आवेदक को वार्ड कार्यालय में ही लाइसेंस या भवन अनुज्ञा की कॉपी दी जाएगी ताकि आम जनमानस से ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो और छोटे से छोटे कार्यों के लिए लंबी दूरी तय ना करना पड़े।

सभी जिलों के कलेक्टर समेत विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 2 अक्टूबर को सभी वार्डों के कार्यालय का शुभांरभ किया जाए।