स्कूल शिक्षा मंत्री का बैग अमरकंटक एक्सप्रेस से हुआ चोरी.. रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन में मचा हड़कंप.. लेकिन मंत्री ने नहीं करायी FIR.. आप भी पढ़िए वजह..

0
90

18 सितंबर 2019, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का बैग ट्रेन से चोरी होने का मामला सामने आय़ा है। बताया जा रहा है कि रायपुर से पेंड्रा रोड जाते वक्त मंत्री का बैग अमरकंटक एक्सप्रेस से चोरी हुआ है। पेंड्रा रोड पहुंचने के बाद बैग चोरी होने की जानकारी मंत्री को हुई। इसके बाद रेलवे प्रशासन व स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे घटना की जानकारी होने के बाद बैग की तलाश शुरू हुई लेकिन बुधवार सुबह तक बैग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम स्थानीय पत्रकारों को बताया कि उन्होंने बैग चोरी की शिकायत थाने में नहीं कराई है। क्योंकि इससे पहले भी एक मंत्री का बैग गायब हो गया था, जिसे उनके कार्यकर्ता ने ही सुरक्षा के लिहाज से अपने पास रखा था। बाद में इसका पता चला। ऐसे में हो सकता है कि कोई कार्यकर्ता बैग अपने पास रखा हो। इसलिए फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है, लेकिन आगे कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में शिकायत की जाएगी।

बैग में 30 हजार रुपये थे नगद..

शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि वे बीते मंगलवार को अमरकंटक सुपरफास्ट एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रा के लिए रवाना हुए थे। उन्हें बुधवार को स्कूलों में बच्चों को नश्ता बांटे जाने के कार्यक्रम में शामिल होना था। अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से पेंड्रा रोड रेस्ट हाउस पहुंचने के बीच चोरी हुआ। काफ़ी पतासाजी के बाद भी बैग नहीं मिला. बैग में 30 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान थे। फिलाहल मामले में रेल व पुलिस प्रशासन द्वारा बैग को खोजने की प्रक्रिया की जा रही है।