SDRF टीम को मिली बड़ी सफलता, 48 घंटे मेढकी नदी में फंसे छह ग्रामीणों को सकुशल निकाला गया बहार, एडिशनल एसपी ने क्षेत्रवासियों से की ये अपील..

0
71

14 अगस्त 2019, पखांजूर @कमल जायसवाल। मेढकी नदी में मछली पकड़ने गए छह ग्रामीणों को 48 घंटे के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही ग्रामीणों को नदी से बाहर निकाल कर परतापुर थाना लाया गया है जहां ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत परिजनों को सौप दिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को सुबह से चंदनपुर गांव के सात ग्रामीण मेढकी नदी में मछली पकड़ने गए थे तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा और बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। ततपश्चात ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई, और एक ग्रामीण जैसे तैसे नदी से बाहर आकर पूरी मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी कि मेढकी नदी पर छह ग्रामीण फंसे हुए है। जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और रेस्क्यू करने में जुट गया।

एसडीआरएफ टीम ने पहुंचाई राहत

बुधवार को सुबह से जिला की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू करने में भरसक प्रयास में जुटे रहे लेकिन असफल रहे,वही ग्रामीणों को रेस्क्यू करने के चलते रेस्क्यू टीम का एक जवान नदी के तेज बहाव के चलते बह कर एक किलोमीटर दूर निकल गया। अंततः रेस्क्यू ऑपरेशन असफल रही। ततपश्चात जगदलपुर से एसआरडीएफ की टीम बुलाई गई जो दो घण्टे के भीतर छह ग्रामीण और जिला के रेस्क्यू टीम के जवान को बचाने में सफल हो पाई। रेस्क्यू ऑपरेशन दो घण्टे तक चला।

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियो में निभाई जिम्मेदारी

मामले की जानकारी होते ही पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा रात से ही अपनी स्थानीय रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके थे।वहीं सुबह होते ही एसडीएम निशा मंडावी, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल, एसडीओपी मयंक तिवारी समेत स्थानीय प्रशासन के अलावा युवा कांग्रेस की टीम भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई और भूखे प्यासे दिनभर मौके पर तैनात रहे।

आठ किलोमीटर पैदल चलने के बाद मिली नदी

बताना लाजमी होगा कि प्रतापपुर से तीन किलोमीटर पंडरीपानी गांव तक ही निजी वाहन से जाया जा सकता है। और फिर वहां से आठ किलोमीटर पैदल चलकर मेढकी नदी तक पहुंचा जा सकता है।

एडिशनल एसपी ने दिया सन्देश

बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू करने के बाद पखांजुर एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान एक सन्देश दिया। जायसवाल ने अपील किया है कि बारिश के दिनों में नदी नालों में मछली पकड़ने न जाये क्योंकि कभी भी बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है साथ ही उफनती नदी को पार न करने की अपील एसपी ने क्षेत्रवासियों से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here