बड़ी खबर: राज्य सरकार ने NRDA के पूर्व CEO एसएस बजाज को किया सस्पेंड, भूपेश कैबिनेट में लिया गया था फैसला, आज आदेश जारी..

0
98

14 अगस्त 2019, रायपुर। NRDA के पूर्व CEO एसएस बजाज को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। कल भूपेश कैबिनेट की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। करीब ढ़ाई घंटे तक चली बैठक तक चली। बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि नयी राजधानी में यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी ने जिस जगह पर शिलान्यास किया था, उस जमीन को एनआरडीए के अफसरों ने बेच दिया। इस सन्दर्भ में राज्य सरकार ने आज आदेश जारी किया है।

राज्य सराकर के इसके लिए एनआरडीए के तत्कालीन सीईओ एसएस बजाज को जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया। बजाज IFS अफसर हैं और प्रदेश में कई जिम्मेदारी पद रह चुके हैं। फिलहाल वो राज्य वन अनुसंधान संस्धान में एडिश्नल डायरेक्टर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here