SDM की संवेदनशीलता देखिए, फोन पर मिली उल्टी दस्त के प्रकोप की जानकारी, मौके पर स्वास्थ्य अमला लेकर पहुंच गए एसडीएम.. अधिकारियों को दिए निर्देश..

0
78

बलरामपुर@आकाश कुमार साहू 17 अगस्त,2019। जिले के वाड्रफनगर ब्लाक के तूगवा गांव में इन दिनों उल्टी दस्त का प्रकोप जारी है। गांव में लगभग 8 से 10 घरों के लोग कुएं का पानी पीकर बीमार पड़ गए है। जब लोगों को उल्टी दस्त की सूचना मिली तो वह एसडीएम को फोन पर सूचना दी कि क्षेत्र में उल्टी दस्त का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को  निर्देशित कर स्वास्थ्य अमला सहित स्वयं प्रभावित गांव तुगवा में पहुंचकर मामले का जायजा लिया। सभी पीड़ित लोगों से मिलकर उनके खानपान के विषय में पूछा।

लोगों ने बताया कि वे गांव में बने कुएं का पानी पीते हैं जिस पर एसडीएम बालेश्वर राम भगत ने लोगों को कुएं का पानी ना पीने की सलाह दी। वहीं हैंड पंप व उबला पानी पीने को कहा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को एतियात बरतने को कहा। और पूरे गांव में स्वास्थ्य विभाग को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here