शहीद रानी अवंतीबाई लोधी का धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव, जयंती के अवसर पर निकली कलश यात्रा

0
134

रायपुर/लवन। लवन परिक्षेत्र श्री हरदेव लोधी समाज इकाई क्रमांक 11 एवं लोधी सेना मंच के तत्वाधान में ग्राम लवण में शहीद रानी वीरांगना अवंती बाई लोधी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया।

इस जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला देवी साहू, अध्यक्षता पार्षद अजय ताम्रकार विशिष्ट अतिथि ने रानी अवंती बाई की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर की। इसके बाद उन्होंने कलश यात्रा को अनुमति प्रदान की। इसके बाद समाज की ओर से  शहीद रानी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा की मांग पत्र  विधायक को सौंपा गया। इस शोभायात्रा को बस स्टैंड से  बूढ़ा तालाब  कीर्तन मंच  से होते हुए ठाकुर देव चौक महामाया मंदिर बाजार चौक और  मेन रोड से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। इस समारोह में देवीलाल बारवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लवन, अनुराग पांडे, अभिषेक पांडे, बनवारीलाल बारवे, लोधी सेना मंच के संरक्षक संजय लोधी राजपूत, अध्यक्ष वीर लोधी, धन्नू लोधी, तुलसी लोधी, ओम प्रकाश लोधी, यशवंत राजपूत, मालिक लोधी, जितेंद्र राजपूत, टीकम लोधी सहित समाज की महिलाएं-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मानित

अवंती बाई लोधी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में समाज को आगे बढ़ाने के लिए वह मार्गदर्शन देने वाले सदस्यों को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसमें बृजरतन लोधी, किरण लोधी राजपूत, मालिक लोधी, पुनाराम लोधी, भोजराम लोधी, खूबचंद लोधी, धर्मु लोधी, राकेश लोधी, लखन लोधी सहित 12 लोग सम्मानित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here