मदरसा बोर्ड के चेयरमेन बन सकते है शमीम तिगाला… नक्सल प्रभावित इलाके में मदरसा संचालित कर बच्चों को करा रहें है तालीम…

0
461

राजनांदगांव। “अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।” ऐसे ही कुछ अब्दुल कलाम जी की पक्ति इस शख्स पर सटीक बैठती है। दरअसल व्यक्तित्व के धनी शमीम तिगाला हमेशा चेहरे में मुस्कान गरीबों की मदद के लिए आगे रहने वाले है। सभी धर्मों व समाज एक साथ आगे बढ़ाने में विश्वास रहते है। इनके व्यक्तिगत राजनीति में अपनी ऊंची पहुंच रखने वाले छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर सभी को समान रुप से सम्मान देने वाले शमीम तिगाला 1995 से NSUI के अध्यक्ष पद पर रहे। उन्होंने युवा कांग्रेस सर्वधर्म समभाव अध्यक्ष, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष एवं वर्तमान में जिला संयुक्त महामंत्री राजनांदगांव ग्रामीण के पद पर है। अभी वर्तमान में घोर नक्सल प्रभावित इलाका अंबागढ़ चौकी में मदरसा संचालित कर रहे है। अपने पिता के नाम पर इस मदरसा में 50 से अधिक बच्चे तालीम ले रहे है।

  • मदरसा बोर्ड में अध्यक्ष पद के लिए नक्सल क्षेत्र के शमीम तिगाला पर लग सकती है मुहर
  • सभी समाज धर्म वर्ग के लोगों के साथ अच्छे संबंध है शमीम तिगाला के
  • सर्व समाज से मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के लिए शमीम तिगाला का नाम को लाया सामने
  • अंबागढ़ चौकी में मदरसा संचालित कर रहे हैं शमीम तिगाला

इनकी मेहनत और लगन कांग्रेस पार्टी के जमीनी स्तर से शुरू है आज इन्होंने अपने छत्तीसगढ़ शासन में मदरसा बोर्ड अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, व राजनांदगांव जिला के प्रभारी मोहम्मद अकबर को अपना आवेदन दे चुके है। सभी समाज धर्म वर्ग के लोगों के साथ अच्छे संबंध होने के कारण सभी लोगों का प्यार इनके लिए आशीर्वाद के रूप में मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इन्हें मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष पद में सुशोभित कर समाज में एक नई विचारधारा लाने ऐसे व्यक्तित्व को अध्यक्ष पद से नवाजा जाए। ताकि कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो सके। इनकी मेहनत और लगन पार्टी हित में काम आए। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल से निवेदन किया गया है कि इनका पार्टी हित में सहयोग लिया जाए।

घोर नक्सल क्षेत्र कहे जाने वाले क्षेत्र मोहला मानपुर से ऐसे व्यक्तित्व के धनी को मदरसा बोर्ड में अध्यक्ष पद दिया जाए। वर्तमान में इनके परिवार के द्वारा अंबागढ़ चौकी में मदरसा संचालित है जिसमें करीब 50 बच्चे आज तालीम ले रहे हैं। इनके परिवार के द्वारा इनके पिताजी के नाम से मदरसा संचालित है। जिसका नाम दारूम उलूम जामिया यासीनया अमीन ए शरीयत है। बता दें शमीम तिगाला ने विपक्ष में रहते हुए 15 साल तक पार्टी के हर एक गतिविधियों में भाग लिया है।