दशक की सबसे महंगी शादी: 40 एकड़ में टेंट, तीन माह में बना भव्य आलीशान सेट, कुल खर्च 500 करोड़..

0
137

कर्नाटक। कर्नाटक में भाजपा पार्टी का दलित चेहरे के रूप में चर्चित राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु की बेटी रक्षिता की शादी में पानी की तरह पैसा बहा। अनुमान है है कि बुधवार को हुई इस शादी में 500 करोड़ से अधिक खर्च आया होगा।

दशक की सबसे महंगी शादी
खर्च के मामले में इस शादी में 2016 में हुई जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी से भी अधिक खर्च होने का अंदाज है। शादी को दशक की सबसे महंगी शादी के रूप में देखा जा रहा है।

दीपिका पादुकोण की मेकअप आर्टिस्‍ट बुलाई

श्रीरामुलु की बेटी को सजाने के लिए दीपिका पादुकोण की मेकअप आर्टिस्ट को चुना है। इसके अलावा दुल्हन के कपड़ों को डिजाइन करने की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कॉस्ट्यूम डिजाइनर सानिया सरदारिया को दी थी।

फोटोग्राफी जयरामन–दिलीप ने की

मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा की शादी में फोटोज और वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी जिन फोटोग्राफर्स की टीम को सौंपी थी, उन्‍ही जयरामन पिल्‍लई और दिलीप की टीम ने शादी के संपूर्ण आयोजन की फोटोग्राफी की।

नौ दिन कार्यक्रम, 500 पुजारियों ने कराया विवाह

नौ दिन तक चलने वाली इस शादी की शुरुआत 27 फरवरी से हुई। विवाह को वैदिक बनाने के लिए 500 पुजारियों को बुलाया गया।

हैदराबाद के उद्योगपति हैं दूल्‍हा रवि कुमार

श्रीरामुलु की इकलौती बेटी रक्षिता की शादी हैदराबाद के उद्योगपति रवि कुमार से हुई है। श्रीरामुलु ने शादी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के अन्य नेताओं न्योता दिया।

केसर युक्त एक लाख कार्ड बंटे
श्रीरामुलु ने शादी मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए एक लाख विशेष कार्ड बनवाए, जिनके अंदर केसर, इलायची, सिंदूर, हल्दी पाउडर और अक्षत रखा गया।

3 माह में बना आलीशान सेट
शादी के लिए भव्य सेट तैयार होने में 3 माह का समय लगा। सेट हंपी वीरुपक्ष समेत कई मंदिरों की तर्ज पर चार एकड़ में बनाया गया है।

27 एकड़ में मंडप, 15 एकड़ में पार्किंग

40 एकड़ में फैले पैलेस ग्राउंड में हुई शादी। 27 एकड़ में शादी का आयोजन और 15 एकड़ में थी पार्किंग। 200 लोग सिर्फ फूल सजाने के लिए लगाए गए।