कुछ ही देर में पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे पूर्व महामहिम, राष्ट्रपति भवन में तिरंगे को आधा झुकाया गया….

0
96

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोमवार को 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद अस्पताल में निधन हो गया था। मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली के एक सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे लंबे समय से कोमा में थे। सोमवार को अस्पताल के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था कि वह गहरी कोमा में हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं हालांकि शाम होते-होते उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनके निधन की खबर आ गई।

सेना के अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में 10 अगस्त को मस्तिष्क के थक्के के बाद उनकी ब्रेन सर्जरी की गई। ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी स्वास्थ्य बिगड़ती चली गई और वे कोमा में चले गए। इस बीच उन्हें फेफड़ों का भी संक्रमण हो गया साथ ही कोरोनावायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। कई दिनों से उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

पुष्पांजलि समारोह का कार्यक्रम कुछ इस तरह है
आधिकारिक गणमान्य व्यक्तियों के लिए सुबह 9:15 बजे से 10:15 बजे तक। सुबह 10:15 बजे से 11 बजे तक अन्य गणमान्य लोग। आम जनता के लिए सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक।

7 दिनों का राजकीय शोक
रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि COVID-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय द्वारा जारी सभी प्रोटोकॉल / दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देने के लिए देश में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसे लेकर राष्ट्रपति भवन में तिरंगे झंडे को आधा झुका दिया गया है।

अस्पताल से रवाना शव
शव को अस्पताल से रवाना कर दिया गया है। उन्हें फूलों से सुसज्जित एक वैन में 10 राजाजी मार्ग ले जाया जा रहा है जहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन व पुष्पांजलि के लिए रखा जाएगा।

अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर ये बात लिखी
उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कल ट्वीट करते हुए उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ‘भारी मन से आपको सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता श्री प्रणव मुखर्जी का आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत में लोगों से प्रार्थना दुआ और प्रार्थनाओं के बावजूद निधन हो गया हैं! मैं हाथ जोड़ कर आप सभी का धन्यवाद करता हूँ।’

खास शववाहन में ले जाने की तैयारी
बता दें कि उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय राजधानी में 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर रखा जाएगा, ताकि जनता को उनके अंतिम सम्मान का अवसर मिल सके। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पुष्पांजलि समारोह सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और 12 बजे समाप्त होगा। कोविड-19 की वजह से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को खास शववाहन में ले जाया जाएगा।

शून्य छोड़ गए -मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने शून्य छोड़ गए। वह उदार और दयालु थे, भूल जाते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

उपराष्ट्रपति ने प्रणब जी को दी आखिरी विदाई
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके राजाजी मार्ग स्थित आवास पर अंतिम विदाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके राजाजी मार्ग स्थित आवास पर आखिरी विदाई दी। नीचे वीडियो देखें।

सेना प्रमुखों ने दी श्रद्धांजलि
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवने, एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने अपने घर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई दी।