Solar Eclipse 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देखा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, ट्वीट कर शेयर की बेहतरीन तस्वीरें..

0
87

26 दिसंबर 2019 नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में आज सुबह सूर्य ग्रहण देखा गया। यह इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण था। सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहा। इस सूर्य ग्रहण पर सबकी नजर थी।

साल 2019 का सबसे बड़ा और आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है। इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था। यह सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के हिस्सों में दिखाई दिया जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई दिया। दरअसल कहीं बादल तो कहीं साफ आसमान में सूरज पर ग्रहण का नजारा देखने को मिला।

अगले साल यानी 2020 में 21 जून को होगा पहला सूर्य ग्रहण

इसके अलावा दुबई से भी ग्रहण की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। यहां सूरज रिंग ऑफ फायर की तरह नजर आ रहा है। यह सूर्य ग्रहण 11.05 तक खत्म हो जाएगा। अब अगले साल 2020 में पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा, इसके बाद 14 दिसंबर में दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा। यहां देखें सूर्य ग्रहण का लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने भी सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा। उन्होंने ट्वीट कर कहा- दुर्भाग्य से मैं बादलों के छाए रहने की वजह से सूर्य ग्रहण नहीं देख पाया। लेकिन लाइव स्ट्रीमिंग से मैंने कोझिकोड और अन्य हिस्सों में सूर्य ग्रहण की झलक देखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूर्यग्रहण देखा। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, “अन्य भारतवियों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण देखने के लिए उत्साहित था, लेकिन दुर्भागयवश बादलों की वजह से मैं यह नजारा नहीं देख सका। हालांकि मैंने कोझीकोड और अन्य जगहों में सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की तस्वीरें देखी हैं। इसके सात ही मैंने विशेषज्ञों के साथ करके इस विषय पर अपने ज्ञान को भी समृद्ध किया है।”

भारत के कई हिस्सों में आज लोग सूर्यग्रहण का नजारा देखा जा रहा है। नोएडा, फरीदाबाद, कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर समेत कई जगहों में यह दुर्लभ नजारा देखा जा रहा है। सूर्यग्रहण की शुरूआत सुबह 8.17 पर हो गई थी और बताया जा रहा है कि 10.57 तक यह देखा जा सकेगा। हालांकि नासा की तरफ से जारी चेतावनियों में कहा गया है कि उसे नंगी आंखों से देखना घातक साबित हो सकता है क्योंकि जितना खूबसूरत यह ग्रहण है उतना ही खतरनाक भी। 296 साल बाद यह नजारा देखने को मिल रहा है तो जाहिर है लोगों में इसे देखने की उत्सुकता भी काफी होगी लेकिन उसके लिए दौरान थोड़ा ख्याल रखने की भी जरूरत है। नीचे देखिए फरीदाबाद में सूर्यग्रहण की तस्वीर-

म्यांमार में भी सूर्यग्रहण का खूबसूरत नजारा देखने को मिला है।

दिल्ली से सटे नोएडा में भी लोगों को सूर्यग्रहण की झलक देखने को मिली। नोएडा में सूर्य ग्रहण के दौरान सुबह 9:35 से 9:40 तक सूरज इस तरह नजर आया।