Solar Eclipse 2019: खत्म हुआ सूर्य ग्रहण, मंदिरों में पूजा अर्चना शुरू; घाटों पर भी लगा लोगों का जमावड़ा

0
105

सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है और घाटों पर लोगों का जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया है। मंदिरों में मूर्तियों को स्नान कराकर पूजा अर्चना की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि 25 दिसंबर को रात 08 बजे से सूतक लग गया था। ऐसें मे सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे। 

साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण गुरुवार की सुबह 08.17 से और 10 बजकर 57 मिनट पर समाप्त हो गया।296 साल बाद यह सूर्यग्रहण लगा है ऐसे में लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह था। इससे पहले 1723 में 07 फरवरी को ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को मिला था। सूर्य ग्रहण का आरंभ गुजरात के द्वारिका से हुआ और देश के कुछ हिस्सों केरल, कर्नाटक और तमिलनाडू में सूर्य ग्रहण देखा गया।

सूर्यग्रहण खत्म, लोगों ने लगाई पवित्र डुबकी

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज सुबह करीब 10 बजकर 57 मिनट पर खत्म हो गया। सूर्य ग्रहण के बाद स्नान के लिए देश के कई तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। ग्रहण का सूतक काल खत्म होने के बाद मंदिरों में शुद्धिकरण भी किया गया।माना जाता है कि ग्रहणकाल बीत जाने के बाद नदी या सरोवर स्नान के बाद दान करना महत्वपूर्ण होता है।

सूर्यग्रहण के बाद वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार समेत पूरे देश में नदियों के किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रयागराज में सूर्यग्रहण खत्म होते ही लोग संगम तट पहुंचे। यहां पर लोगों में गंगा में स्नान और फिर दान किया। संगम तट पर स्नान के लिए आज बड़ी संख्या में लोग जुटे। भयंकर ठंड के बावजूद स्नान करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

देश की राजधानी दिल्ली में यह सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनय से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक दिखेगा। उत्तर भारत में यह सूर्यग्रहण पूर्ण नहीं था, जबकि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पूर्ण सूर्यग्रहण यानी कुंडलाकार सूर्यग्रहण नजर आया।

दुबई में सूर्यग्रहण देखा गया। दुबई और अबूधाबी में सूर्यग्रहण पर  रिंग ऑफ फायर का अद्भुत नजारा दिखा, इस दौरान सूर्य रिंग ऑफ फायर की तरह दिखा।