पिता का अंतिम संस्कार कर बेटे ने दिलाई परीक्षा, नागेश ने दिया साहस का परिचय..

0
119

गरियाबंद@ परमेश्वर कुमार साहू फुलझर घटारानी। कई बार परिस्थितियां इंसान को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है कि इंसान के लिए ये फैसला लेना मुश्किल हो जाता है कि वह क्या करें और क्या ना करें। कुछ ऐसा ही एक मामला गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलझर में उस समय सामने आया जब अस्वस्थता के चलते एक पिता का देहांत हो गया। लेकिन एक बेटे के लिए यह एक मुश्किल घड़ी था। एक तरफ पिता की मौत और दूसरी तरफ पिता की अंतिम इच्छा। ऐसे में उस बेटे के लिए उस समय कोई भी फैसला लेना आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने साहस का परिचय देते हुए अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार की और रस्म पूरी कर उन्होंने BA सेकंड ईयर का द्वितीय अंग्रेजी भाषा का पेपर की परीक्षा दिलाई।

नागेश साहू आर्यभट्ट महाविद्यालय कोपरा में BA सेकंड ईयर का छात्र है। यह दास्तान है ग्राम फुलझर के नागेश साहू का जहां उनके पिता रिखी राम साहू का अस्वस्थता के चलते रायपुर के एक निजी अस्पताल में बीते बुधवार रात 2:00 बजे के आसपास देहांत हो गया। जिसका अंतिम संस्कार आज सुबह स्थानीय गृह ग्राम फुलझर में हुआ। नागेश अपने पिता के चार बेटों में सबसे छोटा बेटा है। विकट परिस्थितियों में पिता का अंतिम संस्कार कर किसी भी परीक्षा दिलाना किसी बेटे के लिए इतना आसान नहीं होता। लेकिन नागेश साहू ने साहस का परिचय देते हुए परीक्षा दिलाया जिसे देख लोगों ने अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए।