SRH vs DC : काैन है अब्दुल समद, जिसने 18 साल की उम्र में किया डेब्यू..

0
77

नई दिल्ली। यूएई में चल रहे आईपीएल सीजन-13 में जम्मू-कश्मीर रणजी क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद का टूर्नामेंट डेब्यू करने का सपना पूरा हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लीग के 11वें मैच में अब्दुल को प्लेइंग इलेवन में माैका दिया। कप्तान ने अब्दुल को मैच टीम की कैप पहनाते हुए स्वागत किया।

20 लाख था बेस प्राइस
18 वर्षीय युवा बल्लेबाज अब्दुल समद ने पिछले साल हुई नीलामी में अपना बेस प्राइस 20 लाख रखा था। हैदराबाद ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइज पर खरीदा है। इस बार आईपीएल में जम्मू-कश्मीर से एक मात्र खिलाड़ी अब्दुल समद का चयन हुआ था। बल्लेबाजी के अलावा अब्दुल समद लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। यूएई की पिचें स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो रही हैं। ऐसे में वार्नर ने इस युवा को माैका देने का फैसला लिया।

ऐसा है करियर
अब्दुल ने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 112 की स्ट्राइक रेट से 592 रन बनाए हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी में दो शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं लिस्ट ए मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 125 का है। 8 मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक की बदौलत 237 रन बनाए हैं। वहीं 11 टी-10 मैचों में करीब 137 की स्ट्राइक रेट से इस युवा खिलाड़ी ने 240 रन जोड़े हैं।

इरफान से सीखे हैं गुर
बता दें कि अब्दुल ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान से क्रिकेट के गुर सीखे हैं। इरफान पठान कुछ समय तक जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटोर रहे हैं, इसी दौरान अब्दुल समद से उनकी मुलाकात हुई थी। अब इरफान ने अब्दुल को आईपीएल में डेब्यू पर कहा, ”अब्दुल समद के रूप में जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट बिरादरी में एक और पंख जुड़ गया, जो अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, मैं उसके लंबे करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे निश्चित रूप से उम्मीद है अब्दुल समद का आईपीएल खेलना जम्मू और कश्मीर की युवा पीढ़ियों में सकारात्मक लहरें पैदा करेगा।’