इंस्पेक्टरों के तबादले पर बोले SSP अजय यादव- पहले ही हो गया था ट्रांसफर.. आज निकाला गया आदेश.. गृहमंत्री या किसी और का नहीं आया कोई फोन.. इधर युवा कांग्रेसी ट्रांसफर का ले रहे श्रेय..

0
130

भिलाई 23 नवंबर, 2019। दुर्ग जिले के छह थाना प्रभारियों समेत 7 इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और एक सीनियर सब इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है। यह तबादला आदेश एसएसपी अजय यादव ने जारी किया है। इस आदेश के बाद युवा कांग्रेस के नेता श्रेय लेने की होड़ में हैं।

दरअसल युवा कांग्रेस के नेताओं ने 2 दिन पहले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से भिलाई नगर टीआई की शिकायत की थी जिसमें उन्होंने उसे हटाने की मांग की थी। जिसके 2 दिन बाद टीआई का ट्रांसफर हो गया जिसका श्रेय युवा कांग्रेस के नेता लेने में लगे हैं।

लेकिन जब सीजीमेट्रो की टीम ने एसएसपी अजय यादव से बात की तो उन्होंने किसी के दबाव में ट्रांसफर किए जाने की बात को नकार दिया। यही नहीं उन्होंने कहा कि ना तो मुझे गृहमंत्री का फोन आया और ना ही किसी अन्य व्यक्ति का फोन आया। यह ट्रांसफर पहले से पड़ा हुआ था जिसका आज आदेश निकाला गया है।

एसएसपी अजय यादव ने यह भी बताया कि जिस टीआई लंबे समय से रिलीव होने का आवेदन दे रखा था। जिसके स्थान पर किसी अन्य इस्पेक्टर को जिम्मेदारी देना था इसी वजह से उनकी जगह नए टी आई को जिम्मेदारी दी गई है।

ये हैं ट्रांसफर लिस्ट

Previous articleनिकाय चुनाव पर अरुण वोरा बोले- नेताओं के रिश्तेदारों को नहीं मिलेगा टिकट..
Next articleतहसील कार्यालय भखारा मे पटटा वितरण का जमकर विरोध..
सीजी मेट्रो डॉट कॉम के एडिटर व फाउंडर मनोज कुमार साहू 2009 से पत्रकारिता की इंदौर से शुरुआत की। उन्हें कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव प्राप्त है। इंदौर से म़ॉस कॉम की पढ़ाई उसके बाद चौथा संसार न्यूज पेपर में रिपोर्टिंग.. फिर दिल्ली में पब्लिकेशन सिडिकेड न्यूज एजेंसी.. बाद में न्यूज टॉइम 24*7 न्यूज चैनल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। फिर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल बंसल न्यूज, IBC24, ईटीवी मप्र छग, वेब चैनल ग्लिब्स डॉट इन में बतौर शिफ्च इंजार्च से लेकर इनपुट हेड के रुप में कार्यरत रहे। बाद में उन्होंने सीजी मेट्रो के नाम से न्यूज पोर्टल शुरु किया। फिलहाल इसका विस्तार अन्य प्रदेशों में भी किया जा रहा है। मनोज बतौर एडिटर के रुप में काम कर रहे है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के फाउंडर भी है।