तहसील कार्यालय भखारा मे पटटा वितरण का जमकर विरोध..

0
63

23 नवंबर 2019 भखारा (उपांशु साहू )। नगरपंचायत भखारा के तहसील कार्यालय में पटटा वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे वार्ड क्रमांक 14 के सभी हितग्राही तहसील कार्यालय पहुचे थे जो कि भारी विरोध और गहमा गहमी के बीच पटटा वितरण नही हो पाया मामला नगर पंचायत भखारा के वार्ड क्रमांक 14 का है।

जिसमे शासन के द्वारा झुग्गगी झोपड़ी वालो के लिए चलाई जा रही राजिव गांधी आश्रय योजना के तहत 140 लोगो को पटटा बना है जिसमे 5 रूपये scoure fit विकास शुल्क है जिसका रसीद भी हितग्राहियो को दिया जाएगा साथ ही वर्तमान शुल्क 1200 रूपये पटटा वितरण के समय जमा करना था एंव हितग्राहियो को 4800 प्रतिवर्ष के हिसाब से 10 वर्ष तक जमा करना है

साथ ही पटटे की अवधि 30 वर्ष तक हितग्राहियो को लिज मे दिया रहा है उक्त जमीन का नगरपंचायत में सामेकित कर भी प्रतिवर्ष जमा करना है यह सभी शुल्क सुनकर वार्डवासी आक्रोश मे आ गए और जमकर तहसील कार्यालय मे हंगामा किया उन्होंने ने कहा कि पटटा हमेंं निशुल्क एंव स्थायी चाहिए अगर हमारी बातो पर ध्यान नही दिया गया तो उग्र आंदोलन करेगे तहसीलदार ने हितग्राहियो को शासन की योजना एंव नियम के बारे मे समझाने की कोशिश भी की लेकिन हितग्राही कोई भी बात सुनने को तैयार नही थे और जमकर विरोध करते रहे विरोध को देखते हुए आज का पटटा वितरण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा तहसीलदार,नायब तहसीलदार, सीईएमो संतोष स्वर्णकार, नगरपंचायत अध्यक्ष विनोद साहू एवं वार्ड 14 के ज्योति यादव,जैत्री साहू,अजय,विजय,चुम्मन लाल रामकुमार,पवन साहू,सोमन साहू,तातु राम,हरिश,सोनमल,धमेंद्र उपस्थित थे