‘राम वन गमन परिपथ’ को पर्यटन का रूप देगी राज्य सरकार, परिपथ को विकसित करने चंदखुदी से होगी शुरूआत..

0
99

रायपुर, 15 नवम्बर 2019। ’राम वन गमन परिपथ’ छत्तीसगढ़ की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पहचान है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राजधानी रायपुर से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदखुरी (कौशल्या माता मंदिर) से राम वन गमन परिपथ को सम्पूर्ण रूप से विकसित करने की शुरूआत होगी।

मुख्य सचिव आर.पी. मंडल की अध्यक्षता में 14 नवम्बर को राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित न्यू सर्किट हाउस में ’राम वन गमन परिपथ’ संबंधी राज्य स्तरीय समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। आर पी मंडल ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को राम वन गमन परिपथ को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने कार्ययोजना पर तेजी से अमल के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

समिति के संयोजक तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि राम वन गमन परिपथ में आने वाले छत्तीसगढ़ के आठ महत्वपूर्ण स्थलों सीतामढ़ी हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजिम, सिहावा (सप्त ऋषि आश्रम) और जगदलपुर को विकसित किया जाएगा। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार इसकी कार्ययोजना पर तेजी से अमल के लिए चार सदस्यीय टीम भी बनायी जाएगी। यह टीम उक्त आठ चिन्हित स्थलों तथा इसके रूट का भ्रमण कर पर्यटन की दृष्टि से उक्त स्थलों पर आवश्यक सुविधाओं से संबंधित कार्यो का चिन्हांकन करेगी।

राम वन गमन परिपथ के स्थलों में चिन्हांकित किए गए विकास कार्यो को संबंधित विभागों की योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वयन कराया जाएगा। साथ ही भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत इस परिपथ की स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, विशेष सचिव पर्यटन अन्बलगन पी. तथा अन्य संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।