सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार का दीपावली तोहफा.. 24-25 को मिल जाएगी अक्टूबर महीने की सैलरी..

0
114

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन, पेंशन व मजदूरी का भुगतान नवंबर की बजाय दीपावली पहले करने का फैसला लिया है। इसके तहत 24 व 25 अक्टूबर को वेतन, पेंशन व मजदूरी भुगतान किया जाएगा। दीपावली त्यौहार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वित्त विभाग द्वारा इस बाबद आदेश जारी कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है यह फैसला

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को दीपावली को देखते हुए अक्टूबर का वेतन 24-25 अक्टूबर को देने का फैसला किया है। वहां के वित्त विभाग ने 18 अक्टूबर को इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।

नवंबर की जगह अक्टूबर में ही वेतन देने की तैयारी थी

छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश के इस आदेश की जानकारी लगते ही प्रदेश के वित्त विभाग ने भी नवंबर की जगह अक्टूबर में ही वेतन देने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर वित्त विभाग ने तैयारी करके कुछ दिनों पहले ही फाइल तैयार कर आगे बढ़ाई थी।