कोटा से लौटकर आये रायगढ़ में क्वारेंटाइन में रह रहे जिले के छात्र आज लौटेंगे अंबिकापुर, दुर्ग में रूके छात्रों की कल होगी वापसी

0
147

अंबिकापुर@उपेंद्र गुप्ता। राजस्थान के कोटा में विभिन्न कोंचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत जिले के विद्यार्थियों की कल वापसी होगी। लॉकडाउन के कारण फंसे छात्रों की वापसी एक सप्ताह पूर्व ही हुई थी। सभी छात्र रायगढ़ एवं दुर्ग जिले में क्वारेंटाइन पर रह रहे थे। संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रदीप साहू ने बताया है कि रायगढ़ जिले में क्वारेंटाइन में रह रहे सरगुजा जिले के 17 छात्रों की वापसी आज होगी तथा दुर्ग जिले में क्वारेंटाइन में रह रहे 117 विद्यार्थियों की वापसी 6 मई को होगी। उन्होंने बताया कि रायगढ़ एवं दुर्ग जिले से वापस आने वाले विद्यार्थी सबसे पहले पी.जी. कॉलेज आडिटोरियम आएंगे। रायगढ़ से रवाना हुए छात्र रात्रि में पी.जी. कॉलेज आडिटोरियम पहुंचेंगे और यहां से पालकों के साथ अपने अपने-अपने घर जाएंगे। यहां से घर रवानगी से पहले पालक एवं विद्यार्थियों को शपथ-पत्र देना होगा। विद्यार्थियों को 14 दिन की क्वारेंटाइन अवधि अब घर में पूरी करनी होगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य निर्देशों का पालन करना होगा।

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा वापस लौटने वाले विद्यार्थियों को घर जाने हेतु पी.जी. कॉलेज आडिटोरियम में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। विद्यार्थियों एवं पालकों की समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को कर्तव्यस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोटा से वापस आने पर इन छात्रों की स्वास्थ्य जांच एवं कोरोना टेस्ट किया गया है। ये सभी छात्र स्वस्थ रहते हुए एक सप्ताह का क्वारेंटाइन अवधि रायगढ़ एवं दुर्ग जिलों में पूरा कर लिए हैं शेष क्वारेंटाईन अवधि अपने-अपने घरों में पूरा करेंगे।