तेलंगाना से राजनांदगांव पैदल लौट रही महिला ने हाइवे में बच्चे को दिया जन्म… पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल..

0
139

रायपुर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है। जिसकी वजह से लोगों का आना-जाना बंद है। ऐसे में छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। एक मजदूर महिला अपने परिवार के साथ पैदल चलकर तेलंगाना से छत्तीसगढ़ अपने गांव राजनांदगांव जा रही थी। उसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई और हाईवे के किनारे पर खुले आसमान के नीचे महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की रहने वाली महिला अनीता गर्भवती थी और हाईवे एनएच- 44 से होते हुए तेलंगाना से छत्तीसगढ़ पैदल अपने गांव जा रही थी। तभी रास्त में उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। यह घटना नरसिंगी मंडल के जप्ती शिवनुर गांव में करीब सुबह 4 बजे की है।

हाईवे पर हुआ बच्चे का जन्म

घटना के बारे में जानने के बाद, स्थानीय सब-इंस्पेक्टर ने प्रवासी मजदूरों के समूह को मदद दी और मां-बच्चे को एक निजी एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया। मां और बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है कुछ दिनों बाद उन्हें उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।

बच्चा

महिला के पति ने कहा कि हैदराबाद से लगभग 70 किलोमीटर दूर चलने के बाद उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और बाद में सड़क के किनारे बच्चे को जन्म दिया। दंपति के पास पहले से ही एक तीन साल का बेटा है जो लॉकडाउन में उनके साथ पैदल चल रहा था।