सुकमा: नक्सलियों के IED किया ब्लास्ट , सर्चिंग में निकले जवान आए चपेट में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 9 जवान घायल

0
116

29 नवंबर 2020 सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तालकटोरा इलाके में नक्सलियों ने शनिवार को रात में आईईडी विस्फोट किया। इस हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक कमांडेंट के एक जवान शहीद हो गए हैं और 9 जवान घायल हैं। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट की पहचान नितिन भालेराव के रूप में की गई है।

ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों ने दो IED ब्लास्ट किए हैं। इस घटना में कोबरा 206 बटालियन के दो अधिकारी समेत 10 जवान घायल हुए हैं। असिस्टेंट कमांडेट नितिन भालेराव को बेहद गंभीर स्थिति में अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली है। ताजा अपडेट के मुताबिक घायल 9 जवानों का इलाज जारी है, वहीं असिस्टेंट कमांडेट नितिन भालेराव शहीद हो गए हैं। पुलिस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है।

जानकारी के मुताबिक जब कोबरा की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए गश्त कर रही थी तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट हमला शुरू कर दिए थे। घायल जवानों को को रायपुर ले जाया गया और फिलहाल उनका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल लाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।