निलंबित एडीजी जीपी सिंह चकमा देकर फरार….तलाश में लगाई 10 टीमें…करीबियों पर कसा शिकंजा… पुलिस ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब…

0
279

रायपुर 11 जुलाई 2021। निलंबित एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह से पुलिस अधिकारियों ने पूर्व एसीबी चीफ की तलाश में 10 टीमों को लगाया है। ये टीमें रायपुर, बिलासपुर, भिलाई समेत संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही हैं।

रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व एसीबी चीफ और उनके करीबियों से पूछताछ की जा सके, इसलिए नोटिस शुक्रवार को जारी किया गया है। नोटिस में निर्देश दिया गया है, कि उनके पास जो भी साक्ष्य हों, वो पुलिस के पास जमा कर दें और अपना बयान आकरदर्ज करवा दें। नोटिस जारी करके पूर्व एसीबी चीफ व उनके करीबियों का तीन दिन तक इंतजार करेगी और उसके बाद सख्त कार्रवाई शुरू करेगी। बता दें कि गुरुवार की रात को निलंबित एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 154(क) व 153 (क) के तहत केस दर्ज किया है।

दूसरे राज्य जाने की चर्चा

शुक्रवार को निलंबित एडीजी जीपी सिंह की तलाश में रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर तक जांच की गई। पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। वहीं, चर्चा है कि जीपी दूसरे राज्य निकल गए हैं। पुलिस ने बिलासपुर से सभी अलग-अलग ओर जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। निलंबित एडीजी के घर व परिचितों की निगरानी पुलिस द्वारा की जा रही।

सहयोगियों को नोटिस

पुलिस के अधिकारियों ने निलंबित एडीजी जीपी सिंह, उनके सहयोगी मणीभूषण, प्रीतपाल चाण्डोक, राजेश बाफना को नोटिस जारी किया है। निलंबित एडीजी के निवास अफसर नोटिस लेकर पहुंचे, लेकिन वहां किसी ने रीसिव नहीं किया तो वापस लौट आए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार को पूर्व एसीबी चीफ के घर नोटिस लेकर फिर अफसर जाएंगे।

शिकायतकर्ता और गवाहों का बयान किया दर्ज

राजद्रोह मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता और दस्तावेज जब्ती के समय मौजूद गवाहों का बयान दर्ज किया है। मामले में दस्तावेजों की पुलिस कराएगी हेंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। वहीं, अब पुलिस जांच के लिए जब्त दस्तावेजों को मांगेगी। वहीं, दूसरी ओर जीपी सिंह की ओर से बिलासपुर हाईकोर्ट में रिट याचिका लगाए जाने के बाद राज्य सरकार ने अदालत में कैविएट दाखिल किया है।