पाटन इलाके के इस गांव में मिला स्वाइन फ्लू का मरीज, स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गांव में लगाया कैंप

0
67

07 मार्च 2019, पाटन@बलराम यादव। शहर के बाद अब धीरे धीरे ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वाइन फ्लू पाव पसार रही है। ग्राम छाटा में एक स्वाइन फ्लू का मरीज मिला है। जिसका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गाव में पहुंचकर जागरूकता फैला रही है। मरीज के परिवार के सदस्यो को दवाई का वितरण किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही विकास खण्ड के ग्राम कानकोट में स्वाइन फ्लू से एक युवक की मौत हो गई थी।

ग्राम छाटा निवासी जानकी चेलक पति भरत चेलक (58 साल) को स्वाइन फ्लू का लक्ष्ण दिखने पर उसकी जांच कराने भेजा गया। जांच में उसका रिजल्ट पाजेटिव आया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। बीएमओ डॉ आशिष शर्मा ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्राम छाटा भेज कर जन जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही सर्वे भी कराया गया। इसके अलावा स्वाइन फ्लू के मरीज के परिजनों को दवाई भी दिया गया जिससे कि और कोई प्रभावित न हो। स्वास्थ्य विभाग की टीम में खेलेंद्र कुमार कुर्रे ,बिष्णु प्रसाद देवांगन, बसंत कुमार साहू, सैयद रिजवान अहमद, मितानिन शीला साहू, भोजेश्वरी वर्मा शामिल थी।।

ग्रामीणों को बताया स्वाइन फ्लू के लक्ष्ण

  • ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया की स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र को प्रभावित करने वाला संक्रामक रोग है जो की एच 1 एन1 वायरस के कारण होता है।
  • तथा वर्तमान मौसम तथा सर्दी के दिनों में इसके वायरस का प्रभाव अधिक दिखाई देता है।
  • इसके प्रारंभिक लक्षण सामान्य सर्दी के लक्षणों के सामान ही होता है इसलिए जानकारी के अभाव में समय रहते स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने नहीं पहुचते है। – इसलिए सामान्य सर्दी तथा स्वाइन फ्लू के लक्षणों की पहचान आवश्यक है तेज बुखार आना, खांसी में बलगम का आना, पुरे बदन में दर्द होना तथा पेन किलर दवाई से भी ठीक नहीं होना, बहुत ज्यादा थकान का अनुभव होना, छाती में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ होना, बहुत ज्यादा छींक आना आदि स्वाइन फ्लू के प्रमुख लक्षण है।
  • इसलिए किसी को भी ये लक्षण हो तो तत्काल शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए जाना चाहिए। स्वाइन फ्लू से बचने के तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी दिया की छींकते या खांसते समय मुंह को रुमाल या कपड़े से अवश्य ढंके, दिन में कई बार हाथो को साबुन व साफ़ पानी से धोए, बुखार, खांसी, जुकाम, छींक, गले में खराश, आँखों में लाली, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षणों वाले व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दुरी बना के रखे, हाथ मिलाना, गले मिलना आदि से बचे ,निष्प्रयोज्य सामग्री का उचित जगह पर निस्तारण करे।
  • बिना हाथ धोये अपने आँख, नाक, मुंह को न छुए यदि किसी को फ्लू के लक्षण मिले तो अपने घर पर ही रहे भीड़ -भाड़ वाले जगह स्कूल या अन्य सार्वजनिक जगह पर न जाये तथा फ्लू के लक्षण मिलने पर तुरन्त अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु जाये।

इस संबंधन ने बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने कहा की छाटा मेंस्वाइन फ्लू के मरीज मिले है। उनका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गाव में जाकर ग्रामीणों को इस संक्रमण से बचने जागरूक कर रहे है। मरीज के परिजनों को दवाई भी वितरित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here