दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटे ताम्रध्वज साहू और भूपेश बघेल, दोनों ने दिया सीएम पद को लेकर बड़ा बयान, पढ़िए साहू और बघेल ने क्या कहा…

0
112

16 दिसंबर 2018 रायपुर@ मनोज कुमार साहू। कांग्रेस के मुख्यमंत्री के दो दावेदार ताम्रध्वज साहू और भूपेश बघेल रविवार सुबह दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौट चुके हैं। दोनों नेता अलग-अलग विमान से लौटे। पहले सुबह 7 बजे ताम्रध्वज साहू पहुंचे और फिर 8.30 बजे पीसीसी चीफ भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर पहुंचे। अब दोपहर में प्रदेश कांग्रेस में विधायक दल की बैठक होनी है। सबसे पहले ताम्रध्वज साहू रायपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में साहू ने कहा, मैं कभी भी सीएम पद के दावेदारों में नहीं रहा। चार का नाम चल रहा है। कोई एक बनेगा। 68 विधायक में से कोई एक बनेगा। जरूरी नहीं कि छत्तीसगढ़ का सीएम ओबीसी ही बनेगा। राहुल जी जो कहेंगे, उसे बनाएंगे। मैं तो कभी दावेदार नहीं रहा। मैंने पहले भी नहीं कहा कि मैं सीएम पद के लिए दावेदार हूं। पार्टी के निर्देश को मानता हूं। कांग्रेक पार्टी एकजुट है।
– भूपेश बघेल ने कहा, हमारी पार्टी में सीएम का कोई रेस नहीं है। पार्टी ने तय कर दिया है। आज घोषणा कर दी जाएगी।
रविवार को रायपुर में पार्टी की बैठक होगी। इसमें पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिव अरूण उरांव, चंदन यादव और तमाम दिल्ली से आने वाले आला नेता मौजूद रहे।
– कांग्रेस ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि सभी नेता जेट एवरवेज की फ्लाइट से रायपुर लौटेंगे।
– मगर साहू और बघेल के अलग-अलग दिल्ली से लौटने की खबर को लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here