शिक्षकों की मांग को लेकर फेडरेशन का ऐलान.. मानसून सत्र में करेंगे विधानसभा घेराव.. इस बार इन मागों पर करेंगे फोकस..

0
59

रायपुर 29 जून, 2019। राज्य सरकार से नाराज शिक्षक एक बार फिर आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे है। यहीं वजह है कि सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मानसून सत्र में विधानसभा घेरने का एलान कर दिया है। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मानसून सत्र में 14 जुलाई बुधवार को विधानसभा घेराव की तैयारी कर ली है। इस दौरान शिक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी कांग्रेसी मंत्री और विधायकों को उनका चुनावी घोषणा पत्र दिखाकर वादा निभाने की अपील करेंगे। विधानसभा घेराव के  पहले कांग्रेस के सभी विधायकों को 7 जुलाई रविवार को उनके घोषणापत्र की कापी भेंट की जाएगी। 

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू, इदरीश खान और कोषाध्यक्ष शिव सारथी ने बताया कि इस सम्बंध में मांग किया जाएगा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने 2019 विधानसभा चुनाव के पहले जो शिक्षाकर्मियों को 2 वर्ष में सभी का संविलियन तथा 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वालो को उच्चत्तर वेतनमान क्रमोन्नत वेतनमान का वादा किया गया था। उससे प्रभावित होकर प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों और संविलियन से वंचित 48 हजार नान संविलियन शिक्षक और उनके परिवार और रिशेतदारों ने थोक में अपना वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाने का रास्ता प्रशस्त किया था। पदाधिकारियों का आरोप है कि सरकार में आये 6 माह के बाद भी शासन मांगो को टालमटोल किया जा रहा है जिससे बौखलाए हुए प्रदेश के सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले आगामी विधानसभा का घेराव करने का मन बना लिया है। इस साल 2019 का जबदस्त आंदोलन का आगाज करने की भी बात कही है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के तमाम प्रान्तीय, सम्भाग जिला ब्लाक, संकुल पदाधिकारियों मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, इदरीश खान, सुखनन्दन यादव, शिव सारथी, सीडी भट्ट, अजय गुप्ता, अश्वनी कुर्रे, रंजीत बनर्जी, छोटे लाल साहू, बलराम यादव, संकीर्तन नन्द, बसन्त कौशिक, हुलेश चन्द्राकर, दिलीप पटेल, शिव मिश्रा, सिराज बख्श, कौशल अवस्थी, रविप्रकाश लोहसिंघ, शंकर साहू, डीएल पटेल, विश्वास भगत, टिकेश भोई, विजय साहू, पुरषोत्तम झाड़ी, अशोक नाग, कृष्णा वर्मा, प्रहलाद वैष्णव, देवराज खुटे, ईश्वर चन्द्राकर, उत्तम बघेल, चंद्र देव राम, रामेश पटेल, तरुण वैष्णव, राजेश पाल, कामता जांगड़े, गजेंद्र घुमसरे, टिकेश भोई, शिव साहू, चंद्र प्रकाश तिवारी, देवेन्द्र हरमुख ने सभी सहायक शिक्षकों को विधानसभा घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here