रिसाली को निगम बनाने 3 जुलाई को मेयर देवेंद्र की काउंसिल देगी मंजूरी, भिलाई से अलग हो जाएंगे ये 12 वार्ड और ये गांव होंगे शामिल, गृहमंत्री साहू ने किया था ऐलान

0
85

30 जून 2019 भिलाई। रिसाली को अलग से नगर निगम बनाने की राह धीरे-धीरे आसान हो रही है। नगर निगम भिलाई के 12 वार्डों को अलग कर रिसाली नगर निगम बनाने के लिए 3 जुलाई को भिलाई निगम में मेयर इन काउंसिल की मीटिंग है। इस मीटिंग में इस विषय पर मुहर लगना तय माना जा रहा है। क्योंकि एमआईसी में रिसाली जोन के दो मेंबर केशव बंछोर और नरेश कोठारी मौजूद रहेंगे। वे इसके लिए लॉबिंग करेंगे।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली को अलग से निगम बनाने का ऐलान किया था। फोटो- मरोदा सेक्टर में ओपन जिम का शुभारंभ करते गृहमंत्री साहू।

गृहमंत्री साहू का ड्रीमप्रोजेक्ट है रिसाली निगम

  • वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक में शामिल रिसाली निगम के लिए सबकी सहमति मानी जा रही है।
  • गृहमंत्री साहू ने रिसाली दशहरा मैदान में आयोजित सभा में ऐलान किया था कि रिसाली अलग से निगम बनेगा।
  • सीनियर एमआईसी मेंबर केशव बंछोर ने बताया कि 3 जुलाई को सुबह 11 बजे मेयर देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक होगी। रिसाली को निगम बनाने के अलावा 10 अन्य विषय है।
रिसाली को अलग से निगम बनाने के लिए 3 जुलाई को मेयर इन काउंसिल की बैठक में मुहर लग जाएगी। खबर है कि देवेंद्र भी इसके फेवर में है। फोटो- खुर्सीपार में आयोजित भूमिपूजन समारोह की।
  • निगम सचिव ने जो संक्षेपिता एमआईसी मेंबरों को भेजी है।
  • उसकी माने तो रिसाली जोन के 12 वार्डों को रिसाली निगम में शामिल किया जाएगा।
  • जिसकी आबादी 99 हजार 720 है। सिर्फ ग्राम पंचायत डुमरडीह को इसमें शामिल करने की बात कही गई है। जिसकी जनसंख्या 2027 है।
  • नगर पालिक अधिनियम 1956 की धारा 7 के तहत उपबंधों के अधीन नगर निगम गठन का प्रावधान है।

ये वार्ड भिलाई से हो जाएंगे अलग
निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने जो रिपोर्ट बनाई उसके मुताबिक, वार्ड नंबर 40 जोरातराई, 41 डुंडेरा, 42 नेवई, 44 मरोदा कैंप, 45 मरोदा सेक्टर, 58 रिसाली सेक्टर, 59 रिसाली सेक्टर, 60 रिसाली बस्ती, 61 प्रगति नगर, 62 रूआबांधा सेक्टर, 63 रूआबांधा बस्ती भिलाई से अलग हो जाएंगे। वहीं धनोरा, पुरई, उमरपोटी को भी शामिल करने की चर्चा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here