कोरोना का काला साया : छत्तीसगढ़ के एक और जिले में हुई लॉकडाउन की घोषणा…

0
104

बिलासपुर। कोरोना वायरस पूरे छत्तीसगढ़ में कहर ढहा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक के बाद एक जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। अब बिलासपुर जिला प्रशासन ने नगरीय निकाय क्षेत्र में 7 से 16 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के साथ एडिशनल एसपी ने लिया जायजा

वहीं कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के साथ एडिशनल एसपी के साथ सभी सीएसपी और शहर के थाना प्रभारी बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरे।

इन दुकानदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई

शहर के मुख्य स्थलों में चेकिंग के दौरान बिना मास्क घूमते पाए गए लगभग 200 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस दौरान पब्लिक एनाउंस सिस्टम से अपील की गई। इसके अलावा दुकानों में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पर्चा लिखवाकर चिपकाया जा रहा है।