राजधानी के इस युवक की किताब को बॉलीबुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने किया विमोचन, जानें क्या है ख़ासियत…

0
111

रायपुर। हिमानी शिवपुरी ने आज 18 वाँ राष्ट्रीय किताब मेला कार्यक्रम में नीरज जैन द्वारा लिखी किताब “सीईओ :जिसने इंजीनियरिंग को हिना निलंबित किया” का विमोचन किया साथ ही नीरज जैन को छोटे से उम्र में किताब लेकिन करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस किताब को पढ़ कर जरूर बताएगी साथ ही अन्य जगहों पर भी इस किताब की तारीफ काफी सुनने को पहले ही मिल चुका है।

30 देशों में एक साथ हुआ था रिलीज

अपनी पढ़ाई की कामयाबी के किस्से बताने के लिए 24 साल के उम्र में किताब लिख राजधानी के नीरज जैन सुर्खियों में है। 27 जनवरी को रिलीज़ होने वाली किताब सीईओ (CEO) अब सोशल मार्केट में चर्चे पर हैं यह किताब सबसे बढ़ी रिलीज़ होने वाली किताब बनने जा रही है। किताब 30 से भी ज्यादा देशो में रिलीज़ होगी जिसमे भारत, अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, पाकिस्तान, इटली और सयुक्त अरब अमीरात जैसे बढे देश भी शामिल हैं।

नीरज ने हालही में बताया की “सीईओ” उनकी कंपनी (NEETWEE) द्वारा आने वाली सीरीज “द नाइन्थ वर्ल्ड” की पहली कहानी हैं जिसकी कढ़ी आगे की कहानियों से जुड़ी हुई हैं, सीईओ कहानी इंजीनियरिंग छात्रों की जीवन को दर्शाती हैं और हालही में कुछ उच्च स्तरीय लोगो को ये कहानी पढ़ाई गयी और नीरज जैन ने बताया की कहानी को बहुत पॉजिटिव रिस्पांस आया हैं।

ऑनलाइन खरीद सकते है किताब
सीईओ 14 से अधिक देशो में पेपरबैक बुक के रूप में बेचीं जाएगी और 30 से अधिक देशो में इबुक के रूप में और इसकी अंतर्राष्ट्रीय बिक्री amazon.com द्वारा की जाएगी एवं अमेरिका में यह किताब लाइब्रेरी व दुकानों पे भी उपलब्ध होगी।

किताब के लिए संपर्क करें – नीरज जैन (लेखक) 8982838175