सहायक शिक्षक की अधिकार की लड़ाई किसी संगठन का ठेका नहीं… संयुक्त फोरम बना कर लड़ेंगे लड़ाई: इदरीश खान

0
143

रायपुर। छत्तीसगढ़ क़े लाखों सहायक शिक्षकों क़ो जिनकी मूल मांग वेतनमान विसंगति सुधार कर उच्चतर वेतनमान की मांग रही जिसे पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने अनदेखा किया औऱ वर्तमान की सरकार चुनाव पूर्व मांग पर समर्थन में खड़ी रही। साथ सीएम ने बजट पूर्व कई बार बजट में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मगर बजट में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति क़े संबंध मे कोई निर्णय या लाभ नहीं दिया गया। लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई औऱ आज आक्रोश पनप रहा कुछ संगठन क़े लोग जो खुद क़ो इस वर्ग का हितैषी साबित करने क़े प्रयास में विधानसभा घेराव की घोषणा कर दिए है। उक्त बातें सहायक शिक्षक के नेता इदरीश खान ने कहीं।

इदरीश खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सहायक शिक्षकों की मांग जायज है औऱ इसे प्रप्त करने क़े लिये प्रदेश क़े लाखों शिक्षक कटिबद्ध है हमारे मांग क़ो पूरा कराने का ठेका हमने किसी संगठन क़ो नहीं दिये है। प्रदेश भर क़े सहायक शिक्षक सभी संगठन क़े सहायक शिक्षक जब तक़ एक मंच पर संयुक्त रूप से नहीं आएंगे। लड़ाई कमजोर होगी इसलिये अगला जब भी कोई आंदोलन होगा उसको संयुक्त रूप से संघर्ष मोर्चा बना कर लड़ेंगे ।

शिक्षकों क़ो जब भी अधिकार मिला है संयुक्त संघर्ष क़े बदौलत ही मिला है इतिहास गवाह है इस हेतु आगामी 8तारीख क़ो बिलासपुर मे शिव सारथी , रंजीत बनर्जी , भूपेंद्र बनाफर क़े नेतृत्व मे समस्त संगठनो क़े नेताओ क़ो आमंत्रित कर जॉइंट फोरम बनायी जा रही । शीघ्र ऐसे ही बैठक रायपुर मे होगी औऱ सबकी सहमति से अगला आंदोलन तय किया जाएगा।

प्रदेश क़े सहायक शिक्षकों क़ो कई संगठन अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने आंदोलन मे झोंकने क़े प्रयास में है जो अनुचित है। इदरीश खान ने प्रदेश क़े सभी सहायक शिक्षकों से आग्रह किया है की शीघ्र ठोस रणनीति क़े साथ संयुक्त संघर्ष समिति क़े आंदोलन का हिस्सा बने।