प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री जिन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए खाया सोंटा.. इधर बैगा मार रहे थे सोंटा और भूपेश बघेल मुस्कुरा रहे थे..

0
89

28 अक्टूबर 2019 भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरा गौरी तिहार मनाने आज जंजगिरी पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर गौरा गौरी की पूजा की, साथ ही सीएम ने सोंटा की परंपरा भी निभाई। सोंटा हाथ में मारने की पुरानी परंपरा है सोंटा कुश का बना होता है। ऐसा माना जाता है, कि सोंटा से मार खाने से व्यक्ति के कष्ट व पाप कम होते हैं।

बता दें सीएम भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा का त्यौहार को गौठान दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर ट्वीट पर प्रदेशवासियों को गौरा गौरी तिहार की बधाई दी। श्याम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए बैगा से सोंटा लिया।

भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहारों को महत्व दे रही है। जिसके चलते इस साल तीज और पोला त्यौहार पर भी मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम का आयोजन किया था और प्रदेशभर में स्कूलों में सरकारी छुट्टी भी दी गई थी।