VIDEO: मिट्टी के दीए से जगमगाया कलेक्ट्रेट भवन, कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी की पहल.. चाइना लाइट की जगह जलाए गए 7000 मिट्टी के दीये..

0
234

28 अक्टूबर 2019 बेमेतरा। कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी की पहल पर दीवाली की रात कलेक्ट्रेट भवन में एक अनोखा नज़ारा देखने मिला।


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मिट्टी के दीए अपनाओ की बातों को लेकर बेमेतरा कलेक्ट्रेट में पालन पालन किया गया। इसके तहत संयुक्त कलेक्टर भवन को 7000 मिट्टी के बने दियो से रोशन किया गया , जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कार्यालय में एक साथ इतने सारे दिए जगमगाए हो ।


कलेक्टर की इस पहल के बाद कलेक्ट्रेट भवन दियो की टिमाती रोशनी से जगमगा उठा है। इस अद्भुत नजारा को ड्रोन शॉट्स से भी कैमरे में कैद किया गया।
बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिट्टी के दिए को बढ़ावा देने की अपील की थी जिसके बाद से हमने पूरे बेमेतरा जिले को संदेश देने के लिए यह पहल की की मिट्टी के दीयों से भी दिवाली मनाई जा सकती है, इसी के तहत सात हजार दिया जो कुम्हारों के बनाए हुए से मंगाए गए और पूरे कलेक्टरेट को उन दियो की रोशनी से जगमगाया गया ।


कलेक्टर की इस पहल से कलेक्टर परिषद जगमगाया और पर्यावरण को नुकसान की नहीं हुआ।