भारत सरकार दे रही है नौकरी का शानदार मौका, 17 राज्यों में इन पदों पर निकली बम्पर भर्तियां….

0
182

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की बड़ी भर्ती निकाली गई है। इसके तहत देश के 17 राज्यों में शिक्षकों- टीजीटी, पीजीटी, उप – प्राचार्य और प्राचार्य आदि के करीब 3500 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है। केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देशभर के 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जनजातीय कार्य मंत्रालय की भर्ती में 3479 शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार इन पदों के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट tribal.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर आज 31 मई, 2021 कर दी गई है। पहले अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 थी।

चयन प्रकिया

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 01 अप्रैल, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 31 मई, 2021
परीक्षा की संभावित तिथि : जून, 2021

शैक्षणिक योग्यता

प्राचार्य -उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री एवं कंप्यूटर पर काम करने की बुनियादी समझ हो। शिक्षा क्षेत्र में संबंधित पद के अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उप प्राचार्य – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री एवं कंप्यूटर पर काम करने की बुनियादी समझ हो। शिक्षा क्षेत्र में संबंधित पद के अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

पीजीटी – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री और हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में शिक्षण की प्रवीणता हो।

टीजीटी – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा, सीबीएसई के टीईटी पेपर-II में उत्तीर्ण होने एवं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में शिक्षण की प्रवीणता हो।

पदों का विस्तृत विवरण

राज्य
प्राचार्य
उप-प्राचार्य
पीजीटी
टीजीटी
कुल
आंध्र प्रदेश
14
6
0
97
117
छत्तीसगढ़
37
19
135
323
514
गुजरात
17
2
24
118
161
हिमाचल प्रदेश
1
0
6
1
8
झारखंड
8
8
132
60
208
जम्मू-कश्मीर
2
0
0
12
14
मध्य प्रदेश
32
32
625
590
1279
महाराष्ट्र
16
8
28
164
216
मणिपुर
0
2
8
30
40
मिजोरम
0
3
2
5
10
ओडिशा
15
11
12
106
144
राजस्थान
16
11
102
187
316
सिक्किम
2
2
17
23
44
तेलंगाना
11
6
77
168
262
त्रिपुरा
1
3
36
18
58
उत्तर प्रदेश
2
2
37
38
79
उत्तराखंड
1
1
3
4
9
कुल
175
116
1244
1944
3479