UP में चक्रवाती तूफान का असर पूरे छत्तीसगढ़ में.. रायपुर में 33 मिमी हुई बारिश.. आज बिहार की तरफ होगा शिफ्ट..

0
109

21 अक्टूबर 2019 रायपुर। उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किमी की ऊंचाई पर बना चक्रवाती घेरा इतना प्रभावशाली है कि उसने पूरे प्रदेश को तरबतर कर दिया है। प्रदेश का कोई भी जिला ऐसा नहीं हैं, जहां पर मध्यम से भारी और हल्की बूंदाबांदी न हुई हो। सुबह से दोपहर तीन बजे से तक प्रदेश के आसमान में बादल नहीं थे, लेकिन मौसम विभाग ने शनिवार को ही पूर्वानुमान जारी कर दिया था कि शाम होते होते बादल छाएंगे और बरसेंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही।

प्रदेश का मौसम बदलना शुरू हुआ और देखते ही देखते काले घने बादलों ने डेरा जमा लिया। उसके बाद बारिश ने छत्तीसगढ़ की धरती को भिगो दिया।

  • मौसम विभाग यह भी कह रहा है कि पूर्वी हवा जब तक आती रहेंगी, तब तक बारिश होती रहेगी।
  • रायपुर में शाम 4 बजे तक मौसम साफ था, लेकिन महज 15 मिनट में बादल छाए और ऐसा लगा जैसे दिन ढल गया हो।
  • उसके बाद जो बड़ी-बड़ी बूंदों के साथ बारिश शुरू हुई, जो दो घंटे तक जारी रही। रायपुर में 33.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। कुल 42.8 मिमी।
  • अगले 24 घंटे में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बिहार की तरफ शिफ्ट होगा। इसका असर तब भी रहेगा।

प्रदेश भर में झमाझम बरसे बादल

मौसम का हफ्ते भर से जारी उतार-चढ़ाव के बीच रविवार की सुबह आसमान में काले बादल गहराने लगे। इसके बाद दोपहर से रुककर बारिश शुरू हो गई साथ ही शाम को बादल जमकर बरसे। नतीजतन धान की सूख रही फसल एक बार फिर खतरे में आ गई।