मंत्री पांडेय पहुंचे छावनी, हर द्वार पर लोगों ने कही एक ही बात- “पांडेय की वजह से ही छावनी के लोगों को मिला पीने के लिए साफ पानी”, देखिए खास तस्वीरें…

0
244

10 नवंबर, 2018 भिलाई। भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज छावनी वार्ड 28 में जनसंपर्क किया। उन्होंने शंकर नगर, श्रमिक नगर सहित ठेठवार पारा में लोगों से भेंट कर उनका आर्शीवाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके जनसंपर्क में शामिल हुए। बड़ी संख्या में शामिल युवाओं ने आमजनों को भाजपा सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी। वहीं बड़े- बुजुर्गों ने प्रेमप्रकाश पाण्डेय को जीत का आर्शीवाद दिया। महिलाओं ने टीका लगाकर उनका स्वागत करते हुए क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या के निराकरण के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयासों पर खुशी जताते हुए उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही।
छावनी वार्ड 28 में जनसंपर्क के दौरान आज नजारा देखते ही बन रहा था। भाजपा के समर्थन में पूरा छावनी वार्ड एकजुट होकर खड़ा था। महिलाओं, बड़े- बुजुर्गों सहित युवाओं ने आज जनसंपर्क में शामिल होकर पूरे क्षेत्र का दौरा किया और भाजपा के समर्थन के लिए एकजुट हुए। सभी ने यह बात स्वीकार की है कि पिछले 5 वर्षों में छावनी क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं उससे यहां के लोगों की कई मूलभूत जरूरतें पूरी हुई हैं।


लोगों ने दिया मंत्री पांडेय को अपना समर्थन…
– सबसे बडी पेयजल की समस्या के लिए प्रेमप्रकाश पाण्डेय द्वारा किये गये प्रयासों पर लोगों ने खुशी जताते हुए अपना पूरा समर्थन उनको दिया।
– पांडेय के साथ जनसंपर्क करते हुए सभी महिलाओं और युवाओं ने छावनीवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रेमप्रकाश पाण्डेय लगातार हमारी समस्याओं के निराकरण में प्रयासरत रहे और सबसे बड़ी पानी की समस्या का निराकरण उन्होंने कर दिया।
– जो समस्या पिछले कई दशकों से चली आ रही थी वह आज लगभग समाप्त होने की ओर है। इसी तरह अन्य ऐसे कई कार्य जो हमारी जरूरतों से जुड़ी हुई हैं उनके लिए भी श्री पाण्डेय ने लगातार राज्य सरकार से राशि स्वीकृत कराई।
– आज छावनी वार्ड में जो भी कार्य हुए हैं उसका एकमात्र कारण प्रेमप्रकाश पाण्डेय हैं, इसलिए हमें उन्हें अपना पूरा समर्थन देना चाहिए।
– लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि यह विकास लगातार जारी रखना है तो भिलाई में भाजपा का कमल खिलाना जरूरी है।

आपका स्नेह ही मेरी ताकत- पांडेय
– जनसंपर्क के दौरान श्री पाण्डेय ने कहा कि छावनी क्षेत्र शुरू से ही कई परेशानियों से जूझ रहा था। किसी भी इंसान के लिए सबसे जरूरी चीज पानी भी यहां आसानी से नहीं मिल पाता था।
– आप सभी के स्नेह से मुझे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ और यही स्नेह मेरी ताकत बनी।
– आज हमारा छावनी अपनी सबसे बड़ी समस्या से निजात पाने की ओर है इसमें राज्य सरकार के साथ- साथ हमारे पूरे छावनीवासियों का सहयोग एक बराबर है। राज्य की भाजपा सरकार हो या केंद्र की भाजपा सरकार वह आपके द्वारा बनाई गई है।
– हमें विश्वास है कि इस बार भी आपका यहस्नेह मेरे साथ बना रहेगा औऱ हम छावनी को विकासपथ पर और तेज गति से अग्रसर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here