जब यादव समाज ने ताम्रध्वज साहू का किया राऊत नाचा से स्वागत तो साहू भी खुद को नहीं रोक पाए, दोनों हाथ हिलाकर किया अभिवादन, 10 से अधिक गांवों में लगाई चाैपाल, परिवर्तन का लिया संकल्प, देखिए तस्वीरें…

0
95
10 नवंबर 2018 भिलाई। दुर्ग ग्रामीण प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपना धुआंधार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। शनिवार को ताम्रध्वज साहू ग्राम भनपुरी पहुंचे। जहां यादव समाज ने उनका स्वागत राऊत नाचा के साथ किया। इसके बाद ताम्रध्वज ने भी अपने दोनों हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। दुर्ग ग्रामीण प्रत्याशी ताम्रध्वज शनिवार को ग्राम हनोदा से प्रचार की शुरुआत की।   छत्तीसगढ़ के परंपरागत राउत नाचा और ग्राम वासियों ने ताम्रध्वज साहू का जगह-जगह फूल माला पहनाकर व आरती उतारकर स्वागत किया गया। विधायक प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्राम हनोदा, कोड़िया, भानपुरी,  जंजगीरी, रिसामा, मतवारी, चिरपोटी, मचांदुर, घुघसीडीह, खोपली, करगाडीह,  बोरीगारका, कातरो, मातरो, धनोरा में दौरा कर ग्राम वासियों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जहां उन्हें ग्राम वासियों का पूरा समर्थन प्राप्त हुआ।
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि असंवेदनशील भाजपा सरकार को अब उखाड़ फेंकना हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार हर रूप से गरीब किसान- मजदूरों की विरोधी सरकार हैं। जिन्होंने सिर्फ इस प्रदेश को लूटने व यहां के खनिज-संपदा का दोहन करने का काम किया हैं। भाजपा द्वारा लागू की गई तमाम जनविरोधी नीतियों से गांव के किसानों एवं आम जनमानस में भारी आक्रोश हैं। इन्हें सबक सिखाने का जनता मन बना चुकी हैं।  इस अवसर पर दाऊ खिलावन चन्द्राकर, डॉ फले चन्द्राकर, हिमाचल चन्द्राकर, केशव बंटी हरमुख, मोहन लाल साहू, फिरतू कुंभकार, लोकेश चन्द्राकर, तेजराम चंदेल, विकाश चन्द्राकर, विजय यादव, नरेश यादव, चुरामन ठाकुर, शंभु साहू, पुरषोत्तम देशमुख, तरुण बंजारे, विजय ठाकुर, सुरेस ठाकुर, प्रीतम साहू, आशीष दिवान, तुकाराम, मनोज कुमार, भगवती देशमुख, बलदाऊ देशमुख, श्याम देशमुख, शिव मंगल देशमुख, देवदास, देवेंद्र देशमुख, टोमन लाल साहू, सरपंच रामायण साहू, राम चरण साहू, विजय बंजारे, चंद यादव,तिजउ यादव, देवलाल दिलीप साहू,थानेश्वर बंजारे,धरमिन साहू सहित क्षेत्र के सम्मानित सरपंच,पूर्व सरपंच,पंच सहित सेकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here