काउंटिंग में शामिल होने रूंगटा कॉलेज जा रहे अधिकारी-कर्मचारी और राजनीतिक दलों के एजेंट यहां खड़ी करेंगे अपनी गाड़ी.. देखिए पूरा ट्रैफिक प्लान..

0
73

21 मई, 2019 भिलाई। 23 को अवंति बाई चौक से कोहका जाने वाला मार्ग रहेगा बंद, पुलिस डाइवर्ट करेगी रूट…स्ट्रांग रूम में जाने सरकारी कर्मी से लेकर राजनीतिक दलों के लोग इस गेट से करेंगे इंट्री…
भिलाई। 23 मई को होने वाली काउंटिंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने रूट प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए दुर्ग ट्रैफिक विभाग ने रूटचार्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक…

  • आब्जर्वर, रिटर्निग आॅफिसर एवं असिस्टेंट रिटर्निग आॅफिसर के वाहन 1 गेट से प्रवेश कर मतगणना भवन के सामने मैदान में पार्क करेगें ।
  • शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी (जिनकी डयूटी मतगणना कार्य में हाेगी) के वाहन और पुलिस
    वाहन 1 गेट से प्रवेश कर कॉलेज के सामने मैदान में पार्क करेंगे।
  • लोकसभा चुनाव के प्रत्याशीगण एवं उनके मतगणना अधिकर्ता अपने वाहन गेट-2 से प्रवेश कर कॉलेज के पीछे स्थित मैदान में पार्क करेंगे।
  • प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के वाहन गेट-2 से प्रवेश कर काॅलेज के पीछे स्थित मैदान में पार्क करेगें ।
  • मतगणना दिवस 23 मई को अवन्ती बाई चैक से कुरूद की ओर आवागमन करने वाले आम वाहनों को रूंगटा कॉलेज के सामने स्थित मार्ग पर प्रवेश नही देकर डायवर्ट किया जाएगा।
  • रूंगटा कालेज के सामने सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग प्रतिबंधित रहेगा। यदि सड़क पर वाहन खड़े होंगे तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए क्रेन से उठाया जाएगा।
  • मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाला व्यक्ति केवल नोटबुक व रूमाल ले जा सकेगा। असुविधा से बचने के लिय े का ेई अन्य सामाग्री साथ में लेकर न जावें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here