फेक न्यूज को लेकर राज्य सरकार ने गठित की टीम, रायपुर आईजी करेंगे टीम को लीड, फेक न्यूज पर कंट्रोल और मॉनिटरिंग करेंगे ये टीम मेंबर..

0
95

31 मार्च 2019 रायपुर। केफ न्यूज को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने नियंत्रण एवं मानिटरिंग स्पेशल सेल गठित की है। रायपुर रेज के आईजी आनंद छाबड़ा की अध्यक्षता में स्टेट लेवल फेक न्यूज नियंत्रण और स्पेशल मॉनिटरिंग सेल की पहली बैठक शनिवार को हुई। जिसमें फेक न्यूज पर कंट्रोल और इसके प्रचार-प्रसार करने वाले के खिलाफ समीक्षा किया गया।  

फेक न्यूज पर कंट्रोल के लिए रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें समिति के सचिव जनसंपर्वक के संयुक्त सचिव उमेश मिश्रा होंगे, वहीं कमेटी मेंबर में SSP आरिफ शेख,  शासकीय अधिवक्ता आनंद मोहन ठाकुर, देव सेनापति सीईओ चिप्स, पत्रकार आवेश तिवारी और रश्मि मिश्रा शामिल हैं।

शनिवार को कमेटी की पहली बैठक हुई, जिसमें फेक न्यूज के नियंत्रण पर कड़ी कार्रवाई को लेकर विचार किया गया। वहीं शिकायतों पर कानून कार्यवाही के सरलीकरण पर भी विचार किया गया। शिकायतों के लिए समिति की तरफ से एक ई-मेल आईडी भी जारी किया गया है, जिसका पता है। fakenews.shikayat@gmail.com…समिति के पास लिखित तौर पर शिकायत भेजी जा सकती है। फेक न्यूज को लेकर जन जागरण के अभियान की रुपरेखा तैयार की जाएगी। ताकि किसी भी व्यक्ति को ऐसे मामलों में किसी प्रकार की प्रताड़ना का शिकान न होना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here