छत्तीसगढ़ के युवाओं ने बनाया “तेरा मेरा” म्यूजिक एल्बम.. अंडमान निकोबार में की गई सूटिंग.. लॉचिंग के चंद घंटों में मिले हजारों व्यू..

0
107

दुर्ग। युवाओं के लिए आज का दौर सबसे बेहतर वक्त है। जिसमें उनके लिए खुला मंच भी है यदि उनमें टैलेंट है तो वे आसानी से सफल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें बेहतर प्लानिंग और कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। ऐसा ही छत्तीसगढ़ का दुर्ग शहर है जहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यहां एक से बढ़कर एक कलाकर देश दुनिया में पहचान बना चुके है। इसी राह पर दुर्ग के युवाओं की एक टीम चल पड़ी है। दुर्ग शहर के युवा लोगों का मनोरंजन कर सके इसके लिए म्यूजिक एलबम बनाया है। “तेरा मेरा” म्यूजिक एल्बम लॉच होने के कुछ घंटों बाद हजारों लोगों ने सुना और खूब पसंद भी कर रहे है।

“तेरे मेरा” सॉग्स लॉन्चिंग कल शाम दुर्ग- भिलाई के चिखली रोड स्थित एमपी हाल में की गई। यह एलबम शहर के युवाओं की टीम ने मिलकर किया जिसकी शूटिंग अंडमान निकोबार द्वीप के मुश्किल भरे लोकेशन पर की गई। इस एल्बम के डायरेक्टर उमेश नायक बताते है कि 6 महीने पहले बने इस एल्बम को आने में लॉक डाउन की वजह से इंतज़ार करना पड़ा क्योंकि इस एल्बम का शुरुआत और अंतिम दृश्य शूट होना था जिसे बाद में ही छःग के जिलों में शूट किया गया। वही इसके एक्टर विपिन कुमार और एक्ट्रेस कविता राव ने बताया कि हम लोग यहाँ के लोगो के लिए कुछ करना चाहते थे और छोटे शहर का होंने की वजह से कई दिक्कतें आयी आज अगर हम बॉलीवुड या किसी अन्य सफल फ़िल्म उद्योग वाले शहरों से होते तो स्थितियां कुछ और ही होती

 इस एल्बम को बनाने में डी ओ पी/एडिटर  आशुतोष भूवाल, रिषभ, तरुण, क्षितिज, वेदान्त, तन्मय, तनु, हरीश भट्ट, प्रिया भट्ट और पूरी टीम का बहुत ही योगदान है और प्रदेश के लोगो के लिए हम इस तरह का मनोरंजन आगे भी लाते रहेंगे। भले ही छालीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री उतनी विकसित नही हो पाई है, जितना कि दुसरे राज्यो के फ़िल्म और मनोरंजन उद्योग और वहाँ के कलाकार व तकनीक है पर यहां के युवाओं की मेहनत और काम भी काबिले तारीफ है उनका एलबम किसी भी बॉलीवुड के एलबम को टक्कर देने का माद्दा रखता है बस उन्हें जरूरत है तो प्रदेश के जनता के सहयोग की।

यहाँ के लोग जितना ज्यादा अपने क्षेत्र के लोगो को सपोर्ट करेंगे उतना ही यहाँ के टैलेंट को पहचान मिलेगी। तो जल्दी कीजिये और जाइये देखी यूटुब पर ये लिंक

और लोगो से भी आग्रह कीजिये कि वो इसे टॉप लिस्ट का एलबम बनाये। लोगो से भी आग्रह कीजिये कि वो इसे टॉप लिस्ट का एलबम बनाये।