इन 6 राज्यों ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत, कुल कोरोना केस में से 86 प्रतिशत मरीज यहां से….

0
80

नई दिल्ली: एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है तो दूसरी तरफ भारत में फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। देशभर से पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 16,752 नए मामले सामने आए है। इन आंकड़ों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात से पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा नए COVID19 केस देखने को मिले है। देशभर से आए कोरोना के नए मामलों का 86.37 फीसदी इन छह राज्यों से ही हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार ने राज्यों को संभावित सुपर स्प्रेडिंग घटनाओं के संबंध में प्रभावी निगरानी रणनीतियों का पालन करने के लिए कहा है। वहीं प्रभावी टेस्टिंग, पूरी तरह से ट्रैकिंग और पॉजिटिव मामलों के आने पर तुंरत आइसोलेशन और संपर्क में आने वालों को तुरंत क्वारेंटाइन करने के लिए कहा है।
Corona Vaccination in India: CO-Win एप पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन तक जानें सब कुछ
वहीं केंद्र सरकार ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में हाई लेवल टीम की तैनाती की है। ताकि मामलों में वृद्धि के कारणों का पता लगाया जा सके और कोरोना नियंत्रण और रोकथाम के उपायों पर राज्य स्वास्थ्य विभागों के साथ समन्वय किया जा सके।
Covid-19: 10 राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामलों के पीछे SARS-CoV-2 म्यूटेशन नहीं, ये है वजह
भारत का कोरोना ट्रैकर
पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,752 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,96,731 हुई। 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,051 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,64,511 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,75,169 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,62,31,106 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,95,723 सैंपल कल टेस्ट किए गए। वहीं देश में कुल 1,43,01,266 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।