आमंत्रण भेजे जाने के बावजूद भूपेश बघेल, ममता समेत 4 सीएम शामिल नहीं होंगे मोदी के शपथ ग्रहण में, जानें क्यों?

0
74

30 मई 2019, नई दिल्ली/रायपुर। नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं और इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने में बीजेपी ने पूरी कोशिश की है। इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि वे इस समारोह का हिस्सा नहीं होंगी। इसके अलावा 3 अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बना ली है।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नहीं होंगे समारोह में शामिल

  • छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
  • उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं।
  • बस्तर में पहले से तय कार्यक्रम के चलते मैं शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाऊंगा।
  • मैंने पीएमओ से बाद में मिलने के लिए वक्त मांगा है।’

नवीन पटनायक भी नहीं होंगे मौजूद

  • ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि गुरुवार को कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण के कारण वे दिल्ली नहीं आ सकेंगे।
  • ओडिशा के सीएम कार्यालय ने आधिकारिक बयान जारी किया, ’16वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे।
  • सदन का नेता होने के नाते इस मौके पर मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे।
  • इसलिए, सीएम नवीन पटनायक पीएम मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली नहीं जा सकेंगे।’

ममता बनर्जी ने भी समारोह में शामिल होने से किया इनकार

  • इसके पहले, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया।
  • हालांकि पहले वे इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली थी, लेकिन बुधवार को ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा, ‘शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की मेरी योजना थी, लेकिन पिछले एक घंटे में, मैं मीडिया रिपोर्टों को देख रही हूं जिसमें कहा जा रहा है कि बीजेपी दावा कर रही है कि बंगाल में चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा में 54 लोग मारे गए हैं।
  • जो कि पूरी तरह से गलत है।
  • यहीं वजह है कि में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने के लिए मजबूर हूं।’

केरल से सीएम भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आएंगे

  • इन तीन मुख्यमंत्रियों के अलावा केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
  • केरल के मुख्यमंत्री ऑफिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम पिनराई विजयन पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।
  • बता दें कि गुरुवार को शाम सात बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।
  • इसमें कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here