लॉकडाउन में चोर गिरोह हुए सक्रिय, राजधानी रायपुर के इस ATM को बनाया निशाना, पहले भी कई बार कर चुके हैं तोड़ने की कोशिश….

0
112

रायपुर। राजधानी में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। रायपुर में एटीएम में डकैत करने की कोशिश का मामला सामने आया है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान डीडीनगर थाना क्षेत्र में लगातार एटीएम तोड़ने की कोशिश की गई। बैंक मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

  • डीडी नगर पुलिस के अनुसार आरोपी चोर के खिलाफ शिकायत शिवानंद नगर निवासी सुनील कुमार राणा ने दी है।
  • शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 19 मई की शाम 5 बजे से लेकर 20 मई की सुबह 3 बजे के बीच एटीएम तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका।
  • लेकिन मशीन के हैंडल, पासवर्ड कंसाले, दरवाजे को क्षति पहुंची है। पीडि़त की शिकायत पर आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी
  • इससे पहले भी 8 मई की रात को सरोना स्थित हीटाची मनी स्पाट व्हाइट लेबल एटीएम तोडऩे की कोशिश नकाबपोश कर चुके है।
  • इस मामले के आरोपी को भी अब तक डीडी नगर पुलिस नहीं पकड़ पाई है।
  • प्रार्थी सुनील कुमार राणा ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है।
  • पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी का पता लगाया जा रहा है।