ताम्रध्वज साहू को टिकट देने के मायने, समर्थक अति उत्साहित, सीएम के रूप में देख रहे हैं ताम्रध्वज को..

0
148

CGmetro.com / भिलाई/ मनोज अग्रवाल

दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू को उनके समर्थक मुख्यमंत्री के तौर पर देखने लगे हैं, टिकट मिलने की घोषणा के साथ ही ताम्रध्वज साहू के निवास स्थान पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचने लगे हैं। और यह दावा करने लगे हैं कि पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वोटों से वे ही जीतेंगे। कुछ समर्थकों का दावा है कि वे निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बनेंगे। कुछ ने तो यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जागेश्वर साहू की जमानत जब्त हो जाएगी।

प्रतिमा का टिकट कटने का मतलब

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के नाम की घोषणा पहली सूची में ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कर दी थी, प्रतिमा चंद्राकर टिकट मिलने के पहले से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था। चंद्राकर को यह बिल्कुल ही उम्मीद नहीं रही होगी की अंतिम समय में उनकी टिकट कट जाएगी क्योंकि उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है वे काफी अपमानित महसूस कर रही हैं। 2 दिन चले राजनीतिक घटनाक्रम के चलते प्रतिमा चंद्राकर की टिकट काटकर सांसद ताम्रध्वज साहू को उनके बदले मैदान में उतारा गया है। प्रतिमा चंद्राकर का टिकट कटने एवं सांसद के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद PCC अध्यक्ष भूपेश बघेल का पर कतरने की चर्चा होने लगी है। प्रतिमा चंद्राकर का भूपेश बघेल से गहरा पारिवारिक संबंध है इसके बावजूद भी भूपेश बघेल प्रतिमा चंद्राकर की टिकट घोषित होने के बाद भी नहीं बचा पाए। वहीं पीसीसी चीफ वैशालीनगर विधानसभा सीट से किसी मुस्लिम को टिकट देने के खिलाफ रहे हैं लेकिन वे वहां पर भी कामयाब नहीं हुए।

ताम्रध्वज साहू को बधाई देने का सिलसिला जारी, देखें तस्वीर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here