मदिरा प्रेमियों का दिल खुश कर देंगी ये खबर….जाने छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने क्या आदेश किया जारी…..

0
143

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन में अंग्रेजी शराब दुकानें बंद रखी गई थी।लेकिन अब शराब न मिलने से परेशान मदिरा प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है। खबर ये है कि आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया है।
इस आदेश के मुताबिक आज यानी शुक्रवार से प्रदेश की सभी अंग्रेजी शराब दुकाने खुल जाएंगी।

  • ये दुकानें 9 अप्रैल से बंद थी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ये दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी।
  • सभी दुकानों में कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • आबकारी विभाग से पूर्व में जारी आदेश में विदेशी शराब की खरीदी केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही की जा सकती थी, लिहाजा शराब प्रेमियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
  • वहीं देशी शराब दुकान में भीड़ जुट रही थी, इसके मद्देनजर अब विभाग ने विदेशी शराब की बिक्री दुकानों से करने आदेश जारी कर बड़ी राहत विदेशी शराब प्रेमियों को भी प्रदान कर दी है।
  • ये आदेश आबकारी विभाग के विशेष सचिव एमपी त्रिपाठी ने जारी किया है।