भूपेश सरकार को चुनावी वादा याद दिलाने आज अनियमित कर्मचारियों ने निकाली पदयात्रा.. हज़ारों की संख्या में प्रदेशभर से पहुंचे कर्मचारी..

0
77

20 अक्टूबर 2019 रायपुर। अनियमित कर्मचारियों की छटनी के विरोध और नियमितीकरण की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ राजधानी में शक्ति प्रदर्शन करने एकसाथ जुटे। संघ का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में नई कांग्रेस सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, कृषि, बिजली, शिक्षा, कौशल विकास, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर शिक्षक एवं अन्य कई विभागों के लगभग 5000 कर्मचारियों को निकाला जा चुका और सालों का अनुभव रखने वाले अनियमित कर्मचारियों की जगह पर नए बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए भर्तियां निकाली जा रही है। ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया कि जो पहले से जिनके पास रोजगार था अब वो बेरोजगार हो गए हैं।

इसके विरोध में आज 1 लाख 80 हजार कर्मचारी लामबंद हो गए है। रायपुर के धरना स्थल में बूढ़ातालाब में पदयात्रा और महासभा का आयोजन कर रहे है।

संघ के महासचिव रवि गढ़पाले ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अनियमित कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने पर ध्यानाकर्षण कराना है। साथ ही सरकार के घोषणा पत्र के विपरीत लगातार अनियमित साथियों की विभागों से छंटनी किए जाने, बहाली न किए जाने, छटनी किए गए पदों पर पुनः विज्ञापन निकाले जाने का विरोध किया है।

शक्ति प्रदर्शन के लिए सभी जिलों से कर्मचारी राजधानी पहुंचे है। संघ का कहना है कि वर्तमान शासन के कार्यकाल को लगभग 10 माह हो रहे हैं लेकिन अनियमित कर्मचारी की कोई सुध नहीं ली गई। इसे नियमित कर्मचारी भारी क्षुब्ध एवं रोष में हैं। इसके अलावा संघ का कहना है कि शासन ने कर्मचारियों की मांग को पूरा करने, छटनियों को बंद करने और 62 साल तक जॉब सिक्योरिटी पर सरकार का रुख स्पष्ट नहीं कर पाई है और प्रशासनिक अधिकारी मनमानी कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं।