राहत की बड़ी खबर…भरी गर्मी में भिलाई के लोगों को पानी के लिए न हो परेशानी इसलिए रातभर मेंटेनेंस के लिए आयुक्त संग अफसर डटे रहे, रात 3.20 बजे ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल, आज दोपहर-शाम तक खुलेंगे नल, मेयर लेते रहे पल-पल की रिपोर्ट

0
91

26 मई 2019, भिलाई। 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट से राहतभरी खबर आ रही है। निगम की टीम ने ट्रांसफॉर्मर को इंस्टॉल कर लिया है। आज ही दोपहर या शाम तक शहर के वार्डों में पेयजल आपूर्ति दुरूस्त हो जाएगी। इसके लिए निगम आयुक्त एसके सुंदरानी, अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह और ईई टीके रणदिवे रातभर डटकर मेंटेनेंस करवाते रहे। भिलाई विधायक व मेयर देवेंद्र यादव शाम 6 बजे से ही फिल्टर प्लांट मेंटेनेंस के लिए अपडेट लेते रहे। खबर है कि जब रात 3.30 बजे भिलाई विधायक देवेंद्र निगम के अफसरों को रात 3 बजे भी फोन किए। तब इंस्टॉलेशन प्रोसेस आखिरी स्टेज में था। भिलाई के लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी सप्लाई कर सके। इसके लिए निगम की टीम मेंटेनेंस में लगी हुई थी। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने इसकी पुष्टि की है।



क्या हुआ था कल…
– एक दिन पहले तड़के 4 बजे ड्रॉप्ड आउट फ्यूज उड़ जाने के कारण फरीदनगर एवं छावनी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के ओवरहेड टैंक में पानी नहीं पहुंच सका था।
– जिसके कारण इन क्षेत्रों में जल प्रदाय कार्य प्रभावित हुई। आयुक्त एस.के. सुंदरानी को मामले की जानकारी मिलते ही सुबह 4:00 बजे से जल कार्य से संबंधित अभियंताओं को तत्काल मौका मुआयना कर जानकारी से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया।
– जिस पर जल कार्य के अभियंताओं द्वारा इलेक्ट्रिशियन एवं मोटर बनाने वाले मैकेनिक के साथ में फ्यूज हुए खराबी का बारीकी से जांच किया गया।
– तब पता चला कि खराबी विद्युत ट्रांसफार्मर से संबंधित है, जल कार्य के कार्यपालन अभियंता टी.के. रणदिवे ने बताया कि ट्रांसफार्मर से संबंधित कार्य विद्युत विभाग के माध्यम से किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here