विधायक देवेंद्र यादव को मजदूराें ने बताई समस्या, सिंप्लैक्स की भारी शिकायत भी की, देवेंद्र ने किया समाधान का वादा…

0
63

26 मई 2019, भिलाई। छ.ग. मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन भिलाईनगर विधायक के कार्यालय सेक्टर 5 में रविवार को हुआ। बैठक में यूनियन के सैकड़ों मजदूर शामिल हुए। यहां सभी पदाधिकारियों ने विधायक के समक्ष मजदूरी की समस्याओं को बताया और सभी ने बैठक में फैसला लिया है कि वे मजदूर एकता को और मजबूत बनाएंगे।

मजदूर यूनियन के शाखा अध्यक्ष रामसिंह ठाकुर ने बताया कि बताया कि सिम्पलेक्स कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को फरवरी 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक का ओवरटाइम बचा है। पेमेंट मार्च 2019 से 30 मई तक का बचा है। इस वेतन का इंताजर कर्मचारियों को है। उन्होंने बताया कि एसडीएम के समक्ष कंपनी प्रबंधन ने वादा किया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रबंधन उनके हित में काम करेंगी। इसके अलावा पीएफ के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। मजदूरों का पीएफ फरवरी 2018 तक जमा किया गया है। अगस्त से कंपनी प्रबंधन द्वारा जमा नहीं किए जाने की जानकारी मजदूरों को मिली है। इसी प्रकार मजदूरों ने बताया कि कंपनी बार बार पीएम जिस ठेकेदार के नाम से जमा होता है। उन ठेकेदारों काे बदलते रहती है। इन सभी वजह से मजदूरों में काफी आक्रोश है।

मजदूर नेताओं ने बैठक में मजदूरों से एक ओर जहां एकता मजबूत करने की बात कही। वहीं मजदूरों से कहा कि कंपनी का काम उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभाना है। क्योंकि कंपनी से हम सब का परिवार पलता है। इस लिए कंपनी के हित में कंपनी का काम पूरी इंमानदारी से करना है। काम में कहीं कोई मजदूर कोताही न बरते। सब अच्छे से काम करें। कंपनी में सौहार्द पूर्व वातावरण निर्मित करना है। लेकिन कंपनी प्रबंधन यदि मजदूरों के साथ अन्याय करेंगा तब मजदूर संग उनके गैरनीतियों के खिलाफ लड़ेगा। इस अवसर पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, यूनियन महासचिव अरबिंद श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम साहू सहित संघ के पदाधिकारी और सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here