थोड़ी देर में सीएम भूपेश की माता की निकलेगी अंतिम यात्रा, MP के सीएम कमलनाथ समेत प्रदेश के सभी नेता होंगे शामिल, भिलाई-3 निवास में प्रदेशभर से पहुंच रहे लोग…देखिए तस्वीरें…

0
90

08 जुलाई 2019 भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का रविवार को इलाज के दौरान रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में निधन हो गया। उन्हें रात करीब 9 बजे एबुलेंस से भिलाई-3 स्थित सीएम आवास लाया गया। जहां उन्हें रखा गया। 8 जुलाई को सुबह 11 बजे भिलाई-3 स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी के सीएम कमलनाथ प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। उनका प्रोटोकॉल आ गया है। कुछ ही देर में वे छत्तीसगढ़ पहुंच जाएंगे।

भिलाई-3 निवास में श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे लोग।

अंतिम संस्कार के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, कांग्रेस व भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। रविवार की शाम निधन की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता भिलाई-3 स्थित सीएम हाउस पहुंच गए थे। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, राज बब्बर, मोतीलाल वोरा, मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, कमलनाथ, प्रमोद तिवारी, भक्त चरण दास, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मोहसिना किदवई आदि ने फोन पर सीएम से बात कर संवेदना प्रकट की। वहीं महापौर देवेंद्र यादव, उद्योगपति व कांग्रेस नेता केके झा, सांसद विजय बघेल, प्रेमप्रकाश पांडेय, ताम्रध्वज साहू, विद्यारतन भसीन, अरूण वोरा, वशिष्ठ नारायण मिश्रा समेत अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

  • अंतिम यात्रा आज  8 जुलाई को सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास भिलाई तीन पदुम नगर  से मुक्ति धाम उम्दा रोड भिलाई तीन के लिये निकलेगी।
  • पुलिस व प्रशासन द्वारा  मिलकर ब्यवस्था बनाने हेतु  8 जुलाई की सुबह से ही लग गए है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माता जी के अंतिम संस्कार (शोक) कार्यक्रम में हजारो लोग शामिल होंगे।
  • बारिश में पार्किंग की भी ब्यवस्था प्रशासन द्वारा  दुरुस्त की जा रही है।
  • दूर्ग से रायपुर जी ई रोड सड़क , सिरसागेट चौक से जरवाय गांव जाने वाले उम्दा सड़क पर मुक्तिधाम भिलाई तीन जिला–दूर्ग, छग में  स्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here