कल भिलाई के इन मतदान केंद्रों में आपकी होगी मेहमानों की तरह खातिरदारी, वोटर्स का किया जाएगा फूलों से स्वागत, नाश्ते का भी है इंतजाम, जानिए उन मतदान केन्द्रों के नाम…

0
77

22 अप्रैल 2019 भिलाई। 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नगर पालिक निगम, भिलाई के सीमा क्षेत्र में शामिल 3 विधानसभा क्षेत्र में 491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसकी सफाई, पानी, बिजली, प्रसाधन की व्यवस्था निगम ने की है। इसमें 17 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत 2 आदर्श दिव्यांग तथा 3 आदर्श संगवारी मतदान केंद्र शामिल है। निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने सभी जोन आयुक्तों से कहा है कि, किसी भी बूथ में पानी पिलाने के लिए डिस्पोजल, गिलास का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी बूथ पर स्टील गिलास की व्यवस्था की गई है। 

भिलाई में इन केंद्रों को बनाया आदर्श केंद्र 

पीआरओ पीसी सार्वा ने बताया, निगम क्षेत्र के 17 आदर्श मतदान केंद्र में से शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन कोसानगर, कमरा नं. 02, प्राइमरी स्कूल भवन जोन-1 सुभाष नगर खुर्सीपार, कमरा नं. 2 को आदर्श दिव्यांग मतदान केंद्र के रुप में विकसित किया गया है। सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल कैलाश नगर, कमरा नं. 22 तथा प्राइमरी स्कूल भवन कुरुद कमरा नं. 03 और सरस्वती शिशु मंदिर सुंदर विहार कुरुद के कमरा नं. 4 को आदर्श संगवारी मतदान केंद्र बनाया है। यहां वोटर्स का स्वागत आरती उतारकर और फूल के साथ होगा। 

मतदान केंद्रों में डिस्पोजल का न हो उपयोग: आयुक्त 

अफसरों ने बताया कि दिव्यांग मतदाता सुगम और सरल मतदान कर सके इसके लिए सभी केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था के साथ कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं दिव्यांग मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने ले जाने के लिए वाहन प्रभारी के साथ ही वाहन की व्यवस्था की भी की गई है। आयुक्त ने मतदान कार्य संबंधित किसी भी शिकायत और सुझाव के लिए निगम मुख्य कार्यालय सुपेला में कन्ट्रोल रुम की स्थापना किया है। जिसका दूरभाष नंबर 07882294335 है जो 22 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तिथि को रात 9 बजे तक संचालित रहेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here