VIDEO: छत्तीसगढ़ पुलिस के इन दो जवानों को किसी की परवाह नहीं, नोटाें का बंडल देख बाइक में ही बैठे-बैठे खुलेआम मांग रहे रिश्वत…वीडियो में कैद हुई दोनों की करतूत..

0
85

18 जुलाई 2019, जशपुर। जिले के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का एक जवान शहर के महाराजा चौक में खुलेआम रिश्वत लेते नजर आ रहा है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिक्षक एसएल बघेल ने एक आरक्षक और उसके पीछे बैठे एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। आरक्षक का नाम बालेश्वर बघेल बताया जा रहा है।

इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस एक व्यक्ति से पैसे लेते नजर आ रहा है। एसपी का कहना है कि इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। मामले में आरक्षक बालेश्वर बघेल और उपनिरीक्षक अन्थ्रेस किंडो को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र जशपुर में अटैच किया गया है।

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में नक्सल ऑपरेशन एसडीओपी विकास पाटले को 7 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। जांच के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here