तीन IFS अफसरों का तबादला.. अतुल शुक्ला होंगे PCCF वाइल्डलाइफ.. गोवर्धन को वन विकास निगम का MD बनाया गया.. देखिए लिस्ट..

0
133

30 जून 2019, रायपुर। राज्य सरकार ने सीनियर IAS और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के बाद अब भारतीय वन सेवा के अफसरों का तबादला किया हैं। राज्य सरकार ने शनिवार को तीन सीनियर IFS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये हैं।

  • 1986 बैच के आईएफएस अतुल कुमार शुक्ला को पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ बनाया गया है। इसके अलावा शुक्ला को जैव विविधता संरक्षण तथा मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • वहीं 1986 बैच के ही IFS आरके गोवर्धन को वन विकास निगम का एमडी बनाया गया है। अभी गोवर्धन राज्य वन विकास निगम में अपर प्रबंध संचालक है।
  • 1986 बैच के आर बी पी सिन्हा हर्बल बोर्ड के सीईओ बनाए गए हैं। वह अब तक एपीसीसीएफ कार्ययोजना के तौर पर कार्य कर रहे थे। आईएफएस के सी यादव और ए के द्विवेदी के रिटायरमेंट के बाद से अब तक PCCF राकेश चतुर्वेदी यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here