कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा, बस से टकराई तेज रफ्तार स्कार्पियों, मौके पर तीन की मौत, 2 की हालत गंभीर..

0
76

30 जून 2019, कांकेर। कोंडागांव में सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मामला शनिवार रात का है। जानकारी के मुताबिक हादसा कोंडागांव जाने वाले नेशनल हाईवे पर फरसगांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो सामने से आ रही यात्री बस से जा भिड़ी, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक घायल हो गए, उसमें से दो की हालत गंभीर है। अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कार सवार युवक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जगदलपुर से कोरबा जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 30 पर उनकी कार एक बस से टकरा गई, यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को रायपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं एक घायल का इलाज फरसगांव में ही किया जा रहा है। बताया जा रहा है की सभी युवक जगदलपुर के ही रहने वाले हैं, जो एक शादी कार्यक्रम में कोरबा जा रहे थे।

कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार रायपुर से बीजापुर जा रही बस (सीजी 19 एफ 0288) रात करीब 2 बजे चिचारी नाले के पास कार से टकराई थी। घटना में सतीश राव, मनोज कुमार और टिंकू चौहान नाम के कार सवार युवकों की मौत हो गई। कार सवार रितेश पटेल को फरसगांव और कुलमन और टीनू को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here